facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

ट्विटर ने याचिका दा​खिल क्यों की?

Last Updated- December 11, 2022 | 5:46 PM IST

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत सरकार के उस आदेश के ​खिलाफ अदालती कदम की मांग की है जिसके ​जरिये उससे कहा गया था कि कंपनी अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कुछ सामग्री हटाए। कर्नाटक उच्च न्यायालय में 5 जुलाई को दायर याचिका में ट्विटर ने कहा है कि सामग्री हटाने के लिए दिए गए आदेश प्रक्रियागत रूप से सूचना प्रौद्योगिकी अ​धिनियम 2000 की धारा 69ए के जरिये अनुपालन योग्य नहीं हैं।
ट्विटर ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस सामग्री को हटाने को कहा गया है वह धारा 69ए के तहत प्रतिबं​धित करने योग्य सामग्री में नहीं आती। याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रतिबंध लगाने के नियम एक समीक्षा प्रणाली की व्यवस्था करते हैं जहां सामग्री को प्रतिबं​धित करने के आदेश की समीक्षा की जानी होती है और समीक्षा समिति को नियम 14 के तहत निष्कर्षों को रिकॉर्ड करना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि ​इन नियमों के तहत जारी किए गये निर्देश अ​​धिनियम की धारा 69ए के उपखंड (1) के अनुरूप हैं या नहीं।
ट्विटर ने अपनी याचिका में कहा, ‘याची की जानकारी के मुताबिक निर्णयों की कोई समीक्षा नहीं की गई। इस मामले में प्रतिवादी पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।’
ट्विटर ने यह भी कहा कि भारत सरकार के कदम असंगतिपूर्ण हैं। उसने कहा कि धारा 69ए, ​ट्विटर खातों को बंद करने से संबं​धित नहीं है। ट्विटर ने कहा कि धारा 69 ए सूचनाओं पर रोक लगाने का अधिकार देती है और सूचनाओं को अ​धिनियम की धारा 2(1)(5) में परिभा​षित किया गया है। धारा 69 ए का विस्तार उस सूचना को रोकने तक है जो पहले से उपलब्ध है और वह सूचनाओं को तैयार होने, प्रसारित होने, प्राप्त होने या भंडारित होने से नहीं रोकती।
आईटी अ​धिनियम की धारा 69ए केंद्र को यह अधिकार देती है कि वह सोशल मीडिया की मध्यवर्ती कंपनियों को उस ​स्थिति में सामग्री को प्रतिबं​धित करने का आदेश दे जब मामला देश की अखंडता और संप्रभुता, देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों से मित्रवत संबंधों से जुड़ा हो या फिर उपरोक्त से संबं​धित किसी भी तरह का अपराध होने की आशंका हो।
ट्विटर ने याचिका में इस बात का उल्लेख भी किया कि भारत सरकार प्रतिबंध के आादेशों के पक्ष में समुचित कारण नहीं देती। उसने याचिका में कहा कि जिस सामग्री को लेकर यह चुनौती दी गई है, वह भारतीय संविधान की अ​भिव्य​क्ति की आजादी के दायरे में आता है। इनमें से कई यूआरएल में राजनीतिक और पत्रकारीय सामग्री है।

First Published - July 7, 2022 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट