facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

वोडाफोन-आइडिया ने पोस्टपेड दरें बढ़ाईं

Last Updated- December 14, 2022 | 8:41 PM IST

नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने आखिरकार शुल्कों में बढ़ोतरी करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए शुल्क दरों में 6 से 8 प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी को अपने उपभोक्ताओं को बनाए रखने में काफी दमखम लगाना पड़ रहा है। इसके साथ ही, वीआई को दूरसंचार बाजार में कड़ी प्रतिस्पद्र्धा के बीच समायोजित सकल राजस्व (एजअीआर) बकाया भुगतान का प्रबंध करने में भी परेशान का का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी ने वोडाफोन आइडिया ‘रेड प्लान’ के लिए शुल्क 50 रुपये बढ़ा दिया है। यह प्लान 598 और 749 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध हैं। हालांकि कंपनी ने शेष 8 पोस्टपेड योजनाओं की दरें अपरिवर्तित रखी हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि ये दोनों प्लान कंपनी के सभी 22 क्षेत्रों (सर्किल) में उपलब्ध नहीं हैं और जो क्षेत्र इस बढ़ोतरी के दायरे में आएंगे वहां उपभोक्ताओं को इसकी  सूचना दे दी गई है। ये योजनाएं कंपनी के प्लान रेड फैमिली पैक का हिस्सा हैं। वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट के अनुसार अब 749 रुपये की योजना 799 में उपलब्ध होगी, जबक 598 रुपये की योजना 649 रुपये में उपलब्ध होगी।
नए 649 रुपये की योजना के साथ कंपनी प्राइमरी यूजर को 50 जीबी डेटा और सेकंडरी यूजर को 30 जीबी डेटा की पेशकश कर रही है। इसी तरह, 799 रुपये की योजना में प्राइमरी कनेक्शन को 60 जीबी डेटा और दूसरे एवं तीसरे कनेक्शन को 30-30 जीबी डेटा की पेशकश कर रही है। इन योजनाओं के साथ दिए जाने वाले अन्य लाभों में असीमित स्थानीय, एसटीडी, नैशनल रोमिंग वॉयस कॉल आदि शामिल हैं। दोनों योजनाओं के तहत कंपनी एक वर्ष के लिए एमेजॉन प्राइम, जी5 और वी मूवीज ऐंड टीवी की सुविधा भी दे रही है। विश्लेषकों को लगता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए इसे शुल्क बढ़ाने पर विवश होना पड़ा है। विश्लेषकों के अनुसार अगर कंपनी अगर ऐसे सख्त कदम नहीं उठाएगी तो वह दिवालिया हो सकती है।

First Published - December 1, 2020 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट