दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में क्रमिक आधार पर सुधार होने के आसार हैं जिसे मोबाइल रीचार्ज में वृद्धि और 2जी ग्राहकों के 4जी में बदलने से बल मिलेगा। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि इनमें से कुछ लाभ विपणन एवं कमीशन खर्च में हुई वृद्धि की भरपाई करने में निकल जाएगा।
आमतौर पर जुलाई से सितंबर की अवधि दूरसंचार कंपनियों के लिए मौसमी रूप से कमजोर होती है, लेकिन इस बार कुछ सकारात्मक वृद्धि दिख रही है। ऐक्सिस कैपिटल के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में घर से काम करने के कारण मोबाइल रिचार्ज में हुई बढ़ोतरी और शहरों में मजदूरों के विपरीत पलायन से दूरसंचार कंपनियों को पहली तिमाही में देखी जाने वाली ग्राहकों की संख्या में गिरावट को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा 2जी ग्राहकों के 4जी में आने, लंबी अवधि की योजना और डिजिटल रिचार्ज की लोकप्रियता से भी दूरसंचार कंपनियों को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भारती एयरटेल मंगलवार को अपने वित्तीय नतीजे की घोषणा करेगी जबकि वोडाफोन आइडिया के वित्तीय नतीजे गुरुवार को और रिलायंस जियो के वित्तीय परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।
दूरसंचार कंपनियों ने पिछले दिसंबर में शुल्क दरों में बढ़ोतरी की थी लेकिन दोबारा कीमतों में वृद्धि करने से फिलहाल पीछे हट गई है। जबकि पिछली बार शुल्क दरों में की गई बढ़ोतरी की झलक सालाना आधार पर बेहतर प्रदर्शन में दिखेगी जबकि कारोबार में सुधार के कारण क्रमिक आधार पर वृद्धि दिखेगी।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक निवेशक नोट में कहा है, ‘पहली तिमाही के दौरान कम आय वाले ग्राहकों के लिए वैधता अवधि में विस्तार, ऑफलाइन टॉप अप में व्यवधान और अप्रैल एवं मई में स्मार्टफोन के नगण्य शिपमेंट से प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। जबकि इनमें से पहले दो कारक दूसरी तिमाही में पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं। स्मार्टफोन का शिपमेंट भी जून से सुचारु हो चुका है। लेकिन कमजोर ग्राहक धारणा के कारण यह अब भी कोविड पूर्व स्तर से नीचे है।’
बीऐंडके सिक्योरिटीज का मानना है कि एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व क्रमिक आधार पर 2 फीसदी और सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़त के साथ 160 रुपये हो जाएगा। रिलायंस जियो का एआरपीयू क्रमिक आधार पर 4.3 फीसदी और सालाना आधार पर 21.9 फीसदी बढ़कर 146 रुपये हो जाएगा। जबकि वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू क्रमिक आधार पर 10 फीसदी और सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 125 रुपये तक बढऩे की उम्मीद है।
लॉकडाउन के दौरान वीडियो ऐप्लिकेशन के उपयोग में वृद्धि और ब्रॉडबैंड की पहुंच बढऩे के कारण डेटा की खपत में भी क्रमिक आधार पर वृद्धि होगी। बीऐंडके सिक्योरिटीज का मानना है कि रिलायंस जियो ग्राहक आधार में 1.2 करोड़ की वृद्धि होगी लेकिन वोडाफोन आइडिया को अपने ग्राहकों की संख्या में पहली तिमाही के मुकाबले करीब 60 लाख से अधिक का नुकसान हो सकता है।
बीऐंडके सिक्योरिटीज के अनुसार, एयरटेल अपने भारतीय वायरलेस कारोबार में एआरपीयू वृद्धि के बल पर क्रमिक आधार पर राजस्व में 4.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सकती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने महज 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। तिमाही के दौरान कंपनी एंटरप्राइज श्रेणी में भी वृद्धि दर्ज करेगी। वोडाफोन आइडिया दूसरी तिमाही में क्रमिक आधार पर 6.2 फीसदी की राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकती है।
मिरई एमएफ का पैसिव ईएसजी फंड
मिरई म्युचुअल फंड ने ईएसजी (पर्यावरणीय, सामाजिक और कॉरपोरेट प्रशासन) थीम से संबंधित दो पैसिव फंड पेश किए हैं। मिरई ऐसेट ईएसजी सेक्टर लीडर्स ईटीएफ ओपन-एंडेड स्कीम होगी जो निफ्टी-100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स टोटल रिटर्न इंडेक्स पर नजर रखेगी। दूसरा फंड-ऑफ-फंड होगा जो इस ईटीएफ में निवेश करेगा। इन दोनों फंडों के लिए एनएफओ 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खुले रहेंगे। निफ्टी-100 ईएसजी सूचकांक में वे कंपनियां शामिल हैं जो ईएसजी कारकों पर मजबूत हैं। बीएस
एयरटेल की क्लाउड संचार में दस्तक
देश में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को एयरटेल आईक्यू नाम की अपने एक नई सेवा के साथ भारत में तेजी से बढ़ते क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा। कंपनी के अधिकारियों ने संवाददाताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस में बताया कि इस क्लाउड आधारित ओम्नी-चैनल संचार प्लेटफॉर्म एयरटेल आईक्यू से कंपनियों को समय पर एवं सुरक्षित संचार के जरिये ग्राहकों से संबंध बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि क्लाउड संचार का बाजार 1 अरब डॉलर (73 अरब रुपये से अधिक) का हो गया है। इसमें साल दर साल 20 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है। भाषा