facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

GenAI पर सामने आने लगी कुछ स्पष्टता: नंदन नीलेकणी

नीलेकणी ने कहा कि एआई की वास्तविक शक्ति सर्वोत्तम समाधान प्राप्त करने के लिए सभी विभिन्न मॉडलों और उपकरणों को व्यवस्थित करने से आएगी।

Last Updated- June 03, 2024 | 10:42 PM IST
Infosys Nandan Nilekani

इन्फोसिस (Infosys) के चेयरमैन नंदन नीलेकणी का कहना है कि जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (GenAI) क्रांति अब अपने दूसरे वर्ष में है तथा पिछले 18 महीने के शोर और सुगबुगाहट से कुछ स्पष्टता उभरने लगी है।

नीलेकणी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा ‘एआई विनाश की शुरुआती अतिशयोक्ति और आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) जैसी एआई की प्रगति से मानव विलुप्त होने का जोखिम शांत पड़ गया है। लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि किसी भी अन्य सामान्य प्रयोजन वाली तकनीक चाहे वह बिजली हो, परमाणु ऊर्जा हो, इंटरनेट हो या यहां तक कि आग जैसी खोज की तरह जेनएआई में जिम्मेदारी के दायरे में खोजबीन और विकास किए जाने पर अच्छे परिणाम मिलने की अपार संभावनाएं हैं।’

नीलेकणी ने कहा ‘इसके अलावा व्यापक एआई विनियमन की वकालत करने वाले प्रलय के उन कई भविष्यवक्ताओं ने स्व्यं को केवल संरक्षणवादी साबित किया है जो जेनएआई के लाभों को कुछ कंपनियों और निवेशकों तक सीमित रखना चाहते हैं। यह भी स्पष्ट है कि ऐसा कोई परिदृश्य नहीं होगा, जहां हमारे पास ‘सब को नियंत्रित करने के लिए एक मॉडल’ होगा।’

नीलेकणी ने कहा कि एआई (AI) की वास्तविक शक्ति सर्वोत्तम समाधान प्राप्त करने के लिए सभी विभिन्न मॉडलों और उपकरणों को व्यवस्थित करने से आएगी। उन्होंने कहा कि यह पिछली पीढ़ियों की प्रौद्योगिकी से बहुत अलग नहीं है।

इसके अलावा शक्तिशाली ओपन-सोर्स वाले एआई मॉडल के उदय ने कठिन कारोबारी और सामाजिक चुनौतियों को हल करने के लिए एआई की तैनाती को तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एआई विकसित हो रही है, यह स्पष्ट हो रहा है कि एंटरप्राइज एआई उपभोक्ता एआई से काफी अलग होगी।

First Published - June 3, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट