facebookmetapixel
सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्टसरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ायाShort-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीदAirfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भावभारत से भारी निकासी: अमेरिका ने निकाले ₹8,969 करोड़, जापान ने ₹2,332 करोड़ – सबसे बड़ा झटका किसने दिया?सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमानStocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: ट्रेड डील बातचीत की बहाली से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइल

नहीं बरसेंगे कमाई के धुआंधार रन, छोड़ चले प्रायोजक

Last Updated- December 10, 2022 | 9:18 PM IST

आईपीएल के दूसरे संस्करण को लेकर विदेश में कराए जाने के फैसले और प्रसारण के मामले पर चलती खींचतान की वजह से अब इसके प्रायोजक भी या तो अपने बजट में कमी कर रहे हैं या फिर आईपीएल से हटना ही मुनासिब समझ रहे हैं।
पिछले साल आईपीएल के दौरान स्टेडियम के अंदर होने वाले विज्ञापनों के जरिये 150 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उम्मीद थी कि दूसरे संस्करण में इससे होने वाली कमाई में 40 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा होगा।
लेकिन विज्ञापन जगत के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल को विदेश में आयोजित कराने के फैसले से इस साल कंपनियां स्टेडियम के अंदर विज्ञापन कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगी। इसके बजाय टेलीविजन के जरिये 500 करोड़ रुपये के विज्ञापन आने की उम्मीद जताई जा रही है।
आईपीएल के सहप्रायोजकों में से एक हैवल्स इंडिया में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के निदेशक विजय नारायणन कहते हैं, ‘हमने हर स्टेडियम में विज्ञापन के लिए 7 से 8 करोड़ रुपये का बजट तय किया था। लेकिन अब हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। टीवी पर दिए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में भी पुनिर्विचार किया जा रहा है।’
आईपीएल से जुड़े एक और अहम प्रायोजक रीबॉक के सुर भी कुछ हैवल्स जैसे ही हैं। स्पोर्ट्स और फिटनेस उत्पादन बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी आईपीएल के दूसरे संस्करण में प्रचार पर 15 से 20 फीसदी कम खर्च करने जा रही है।
रीबॉक इंडिया में मार्केटिंग के कार्यकारी निदेशक शाजिद अमीन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘विदेश में आईपीएल आयोजित होने से इसका असर फीका रहेगा। पिछले साल स्टेडियम के अंदर विज्ञापन के जरिये हमें काफी फायदा हुआ था और हमारी बिक्री काफी बढ़ी थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा।’
रीबॉक आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु की रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के साथ भी जुड़ी है। इन कंपनियों के अलावा कई दूसरी प्रायोजक कंपनियां भी अपनी रणनीति पर दोबार सोच विचार कर रही हैं। 
मीडिया एजेंसी जेनिथ ऑप्टिमीडिया के प्रबंध निदेशक (दक्षिण और पूर्व क्षेत्र) पवन चंद्रा कहते हैं, ‘जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाते तब तक अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा।’
दक्षिण अफ्रीका के नाम पर लगी मुहर
आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीका के नाम पर लगभग मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 17 अप्रैल से शुरू होगा और 24 मई तक चलेगा। दक्षिण अफ्रीका के 8 स्टेडियमों में सभी मैच खेले जाएंगे।

First Published - March 24, 2009 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट