facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

मार्केटिंग और विज्ञापन खर्च के बजाय उपभोक्ताओं को मिले फायदा

Last Updated- December 05, 2022 | 11:42 PM IST

केंद्र सरकार दवा कंपनियों के मार्केटिंग और विज्ञापन खर्च को नियामक की जांच के दायरे में लाने का विचार कर रही है।


कंपनियों से ऐसा कहा जा सकता है कि मार्केटिंग और विज्ञापन पर खर्च होने वाली राशि में कटौती कर उसका फायदा उपभोक्ताओं को दिया जाए।केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान के सुझाव पर गठित फार्मास्युटिल एडवाइजरी फोरम (पीएएफ) ने बुधवार को हुई बैठक में एक विशेषज्ञ समूह के गठन की घोषणा की।


यह समूह विज्ञापन खर्च को कम करने के उपायों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा।फोरम ने कहा है कि घरेलू बाजार में प्रतिवर्ष 5,000 नई दवाओं के पैकेट आते हैं। हालांकि राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) दवाओं के दामों पर नजर रखता है, लेकिन वह यह आकलन नहीं करता है कि बाजार में आनेवाली नई दवाओं के दाम वाजिब हैं या नहीं।


सरकार यह महसूस करती है कि जब तक इन कंपनियों द्वारा नई दवाओं के शुरुआती मूल्य पर नजर नहीं रखी जाएगी तब तक दामों को नियंत्रित करने वाला कोई भी कदम सार्थक नहीं होगा।वैसे एनपीपीए के चेयरमैन अशोक कुमार की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति इन नई दवाओं के दामों को हरसंभव नियंत्रित करने की संभावना पर विचार करेगी। इस समिति को एडवाइजरी फोरम की अगली बैठक से पहले अपनी सिफारिश सौंपनी है।


फोरम की बैठक के बाद पासवान ने पत्रकारों को बताया कि उनका मंत्रालय दवाओं के दामों को हर स्तर पर नियंत्रित करेगा। दवाओं की कुल घरेलू बिक्री का 80 प्रतिशत हिस्सा ब्रांडेड दवाओं का है और इन ब्रांडेड दवाओं के मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए एक वर्किंग ग्रुप के गठन की भी घोषणा की गई।


फोरम ने यह सुझाव भी दिया कि जिला स्तर पर सस्ती जीवन रक्षक दवाओं के विकल्प को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इन जिलों में शुरू में एक स्टोर खुलेगा और सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियों से इन स्टोरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए कहा जाएगा। मंत्रालय इस तरह का भी निर्देश भी जारी कर सकता है कि सरकारी अस्पतालों में महंगी जीवन रक्षक दवाओं के बदले सस्ती वैकल्पिक दवाओं के इस्तेमाल को बढावा दिया जाए।


दवा उद्योग पहले ही कीमतों पर हस्तक्षेप से खफा था, अब जबकि दवा के दामों के प्रति उपभोक्ताओं को सजग करने की योजना (खासकर जीवन रक्षक दवाओं के संदर्भ में) के लिए एक वर्किंग ग्रुप की सिफारिश की गई है तो उद्योग इससे और परेशान हो सकता है।


इस वर्किंग ग्रुप ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि दवाओं के पैकेट पर दामों को क्षेत्रीय भाषाओं में भी लिखा जाना चाहिए। काफी मशक्कत के बाद उद्योग पैकेट पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दाम अंकित करने पर राजी हुआ। दवा उद्योग के विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर नई सिफारिशों को गंभीरता से लागू किया जाता है तो इससे एक और सरदर्द पैदा हो सकता है।

First Published - April 24, 2008 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट