facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

ब्रांडों का नया दांव डिजिटल फिल्म रिलीज पर

Last Updated- December 15, 2022 | 3:00 AM IST

कोरोनावायरस महामारी के बीच डिजिटल माध्यम पर फिल्में रिलीज कराने का रुझान बढ़ रहा है ऐसे में ब्रांडों ने भी लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल मंचों के साथ साझेदारी करना शुरू कर दिया है। ब्रांडों का कहना है कि डिजिटल माध्यम के जरिये फिलहाल फिल्में, शो, वेब सीरीज देखने के रुझान में नाटकीय रूप से तेजी आई है। लोग आम तौर पर नई और अच्छी सामग्री देखना चाहते हैं जबकि ज्यादातर टेलीविजन चैनल नई सामग्री दर्शकों के लिए पेश नहीं कर पा रहे हैं। फिल्में रिलीज होना लगभग बंद हो गया है और निर्माता फिल्मों को ओटीटी मंचों पर रिलीज कराने का विकल्प चुन रहे हैं जिसकी वजह से ब्रांडों को गठजोड़ करना पड़ रहा है। टाटा टी गोल्ड और पारले-जी ने मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत फिल्म शकुंतला देवी के लिए एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ करार किया है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग, बेवरिज इंडिया) पुनीत दास का कहना है कि हाल के दिनों में इस तरह का गठजोड़ इस वजह से भी खास हो जाता है क्योंकि हाल के वक्त में इस तरह के मंचों की प्रासंगिकता बढ़ी है। ओटीटी/ऑनलाइन स्ट्रीमिंग खपत में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी वजह से यह साझेदारी वास्तव में इस मायने में अनूठा है कि इससे प्राइम वीडियो मूवी साझेदारी के जरिये ब्रांड के प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी और एमेजॉन डॉट इन के साथ गठजोड़ से टाटा टी गोल्ड का ग्राहकों तक पहुंचने का सफर पूरा होगा।

दास कहते हैं, ‘इससे हमें ब्रांड की मूल बात को मजबूत बनाने में मदद मिलती है और साथ ही एमेजॉन डॉट इन के साथ गठजोड़ से खरीदारी के लिए उपभोक्ता का रास्ता और सरल हो जाएगा।’
लॉकडाउन लगाए जाने और सिनेमा हॉल को अभी कुछ और दिन तक बंद रखने की योजना के साथ ही  ओटीटी पर फिल्में रिलीज करना अब मनोरंजन की दुनिया के लिए सामान्य बात होने लगी है। ऐसे में इस तरह के गठजोड़ और भी अहम हो जाते हैं क्योंकि हाल के वक्त में ओटीटी/ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर दर्शकों की तादाद काफी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट उदाहरण है कि कैसे ‘डिजिटल दौर’ ग्राहकों के नए अनुभवों को आकार दे रहा है और कैसे एक ब्रांड के रूप में टाटा टी गोल्ड इस बदलते समय में आगे रहने के लिए नए प्रयोग कर रहा है।
भारत की प्रमुख बिस्कुट और कन्फेक्शनरी निर्माता कंपनी पारले प्रोडक्ट्स ने एमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नई साझेदारी वाले ब्रांड वीडियो लॉन्च कर फिल्म ‘शंकुतला देवी’ के लिए भी साझेदारी की है जिसे ओटीटी और डिजिटल मंचों पर दिखाया जाएगा।
पारले प्रोडक्ट्स के वरिष्ठ श्रेणी प्रमुख मयंक शाह कहते हैं, ‘आम तौर पर हम फिल्मों के साथ करार नहीं करते हैं क्योंकि ज्यादातर वक्त में यह जबरदस्ती का गठजोड़ लगता है लेकिन इस बार हमने इस फिल्म के साथ एक स्वाभाविक मेल महसूस किया। यह फिल्म एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के बारे में हैं और हमारी ब्रांड पोजिशनिंग के लिहाज से यह फिल्म बिल्कुल मुफीद है।’
उन्होंने कहा ‘मौजूदा हालात में अगर आप डिजिटल सामग्री की खपत पर गौर करें तो आपको इसमें नाटकीय रूप से इजाफा दिखेगा। ज्यादातर टीवी चैनल नई सामग्री नहीं पेश कर रहे हैं। फिल्में ओटीटी मंचों पर रिलीज हो रही हैं क्योंकि सिनेमाघर अब भी बंद हैं।’
फिल्म ‘शकुंतला देवी’ लॉकडाउन के 3-4 महीने के अंतराल के बाद लॉन्च हो रही पहली कुछ फिल्मों में से एक है। इस वक्त रिलीज की जा रही फिल्मों के लिए लोगों में काफी दिलचस्पी है क्योंकि ये काफी लंबे अंतराल के बाद रिलीज की जा रही हैं।

First Published - August 25, 2020 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट