facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

IT मंदी के बावजूद Gen AI कोर्स की मांग में 195% वृद्धि

Gen AI Course Demand: फर्म ने साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारत में जेनएआई पाठ्यक्रमों की मांग में पिछले साल की तुलना में 195 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- March 22, 2024 | 10:48 PM IST
Artificial intelligence

सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में मंदी के बीच शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म सिंपलीलर्न को नए कौशल सीखने के इच्छुक आईटी पेशेवरों की मजबूत मांग दिख रही है। खास तौर पर जनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेनएआई) पाठ्यक्रमों में दिलचस्पी बढ़ रही है। ब्लैकस्टोन के निवेश वाली यह फर्म ऑनलाइन कौशल विकास करती है।

फर्म ने साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान भारत में जेनएआई पाठ्यक्रमों की मांग में पिछले साल की तुलना में 195 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल के दौरान सिंपलीलर्न के विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जेनएआई में 3,00,000 से ज्यादा पेशेवरों ने कौशल विकास हासिल किया।

कंपनियां सामग्री लेखन, वर्कफ्लो, प्रोसेस ऑटोमेशन, ग्राहक सहायता और डेटा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में तेजी से जेनएआई अपना रही हैं। अधिकांश कंपनियों में इन टीमों के बड़े आकार के मद्देनजर इन क्षेत्रों के पेशेवरों को प्रासंगिक बने रहने और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जेनएआई अपनानी चाहिए।

सिंपलीलर्न के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘कंपनियां अपने प्रौद्योगिकी व्यय को लेकर सख्त हैं। लेकिन सीखने की दमदार मांग है। हर कोई जेनएआई सीखना चाहता है और पिछड़ना नहीं चाहता।’

उन्होंने कहा कि जेनएआई कारोबार के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित कर रही है। हमें काफी सारी पूछताछ और दिलचस्पी नजर आ रही है तथा हमने विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं।’ कुमार ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान ऐसा पहली बार है कि आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनियां बड़े स्तर पर मंदी का सामना कर रही हैं।

इससे उन पर अपने राजस्व लक्ष्य पूरे करने का दबाव पड़ रहा है। कुमार ने कहा ‘कर्मचारी अब अपने पैसे का अधिक मूल्य चाहते हैं। वे पाठ्यक्रम तभी कर रहे हैं जब उन्हें इस बात का भरोसा होता है कि इससे उन्हें पदोन्नति पाने या अपनी नौकरी बदलने में सहयता मिलेगी।’

साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों की मांग भी बढ़ रही है। आईटी क्षेत्र में अधिक मांग वाले शिक्षार्थियों में 72 प्रतिशत की हिस्सेदारी भारत की होती है।

First Published - March 22, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट