facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

भारत में IT खर्च 2024 में 10.7% बढ़कर 124.6 अरब डॉलर होगा

उपकरण और आईटी सेवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

Last Updated- November 28, 2023 | 10:22 PM IST
IT Expense

देश का आईटी व्यय साल 2024 में कुल 124.6 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो साल 2023 से 10.7 प्रतिशत अधिक है। गार्टनर के नवीनतम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई है। साल 2023 में स्थिर वृद्धि (-0.5 प्रतिशत) रहने के बाद ऐसा होगा। सॉफ्टवेयर, आईटी सेवा और उपकरणों से इसे बढ़ावा मिलेगा।

पिछले साल की तुलना करने पर इस व्यय में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी उपकरण और आईटी सेवा क्षेत्र में होगी। गार्टनर का अनुमान है कि साल 2024 में उपकरणों पर व्यय बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि साल 2023 में यह -7 प्रतिशत रहा है।

इसी तरह साल 2023 के दौरान आईटी सेवाओं में 6.5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, लेकिन साल 2024 में 14.6 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है। गार्टनर के उपाध्यक्ष (टीम मैनेजर) नवीन मिश्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय संगठनों से उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान परिचालन दक्षता में सुधार और आईटी प्रतिभा की चल रही कमी दूर करने के रणनीतिक प्रयास के रूप में एआई और ऑटोमेशन में निवेश करेंगे।

भारत में आईटी व्यय का रुझान वैश्विक रुझान के समान ही है। गार्टनर ने भविष्यवाणी की है कि साल 2023 के 3.5 प्रतिशत की तुलना में साल 2024 में कुल वृद्धि आठ प्रतिशत रहेगी। साल 2024 के दौरान आईटी सेवाओं में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि नजर आएगी, जबकि साल 2023 में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि रही।

हालांकि चर्चा का विषय बनी हुई जेनेरेटिव एआई साल 2025 तक व्यय का बड़ा कारक नहीं होगा। गार्टनर के विशिष्ट उपाध्यक्ष विश्लेषक जॉन डेविड लवलॉक ने कहा ‘साल 2023 और 2024 में आईटी का काफी कम खर्च जेनएआई से जुड़ा होगा।’ उन्होंने कहा कि हालांकि परिचालन दक्षता बढ़ाने और आईटी प्रतिभा अंतराल को पाटने के लिए संगठन एआई तथा ऑटोमेशन में निवेश करना जारी रखे हुए हैं।

First Published - November 28, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट