facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Last Updated- August 02, 2024 | 9:24 AM IST
penalty
Representative Image

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एचडीएफसी लाइफ पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने एक फाइलिंग में एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी के अनुसार, IRDAI ने सितंबर 2020 में एक ऑनसाइट निरीक्षण के बाद यह जुर्माना लगाया। यह निरीक्षण वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, और 2019-20 को कवर करता है।

यह भी पढ़ें: Life Insurance: जीवन बीमा पॉलिसी कैंसिल करने के नियम बदले, बीमा कंपनियां परेशान

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के लिए लगाया गया है। इसके अलावा, सेवाओं के आउटसोर्सिंग में अनियमितताओं के कारण भी 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

IRDAI ने 1 अगस्त 2024 को एक आदेश जारी किया, जिसमें लागू IRDAI नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी ने गुरुवार को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा से संबंधित कुछ पहलुओं के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना और कंपनी द्वारा किए गए सेवाओं के आउटसोर्सिंग और बीमा व्यवसाय के लिए कमीशन या पारिश्रमिक या पुरस्कार के भुगतान से संबंधित कुछ पहलुओं के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

यह भी पढ़ें: ‘लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर हटाया जाए GST’, नितिन गडकरी की वित्त मंत्री सीतारमण से अपील

इसके अलावा, IRDAI ने कंपनी को अतिरिक्त दिशा-निर्देश और सलाह जारी की है। एचडीएफसी लाइफ को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर इन दिशा-निर्देशों का पालन करे, पहचानी गई कमियों को दूर करे और नियामक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करे।

First Published - August 2, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट