facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

भारत में असेंबल किए गए iPhone ज्यादा महंगे, लेकिन ग्राहकों पर बोझ नहीं डालेगी Apple

भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमतें अमेरिका की तुलना में 13% अधिक

Last Updated- October 04, 2023 | 9:55 PM IST
Apple iPhone software update

ऐपल आईफोन 15 और आईफोन प्लस को भारत में असेंबल करने की अ​धिक लागत शायद अपने ग्राहकों पर नहीं डाल रही है, जो चीन की तुलना में अ​धिक है क्योंकि यह फ्रेट ऑन बोर्ड (एफओबी) मूल्य से 13 प्रतिशत अधिक है। वह भारत में 10-12 प्रतिशत का भारी डीलर मार्जिन वहन करने के लिए फोन की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करेगी। लेकिन इसके बावजूद भारत में निर्मित फोन अमेरिका या दुबई में उपलब्ध फोन की तुलना में कहीं अधिक महंगे हैं।

आंकड़ों पर नजर डालने से दिलचस्प कहानी सामने आती है। आईफोन के उत्पादन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बहुप्रचारित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के बावजूद भारत में फोन असेंबल करने के मुकाबले चीन में असेंबल करने के बीच का अंतर अब भी उनके एफओबी मूल्य का लगभग सात से आठ प्रतिशत है।

पीएलआई योजना के तहत ऐपल के अनुबं​धित निर्माताओं को सालाना औसतन चार से छह प्रतिशत तक का प्रोत्साहन मिलता है। हालांकि इससे कुछ फर्क तो पड़ता है, लेकिन यह दोनों देशों के बीच संपूर्ण लागत अंतर को पाट नहीं सकता है।
चीन की तुलना में ऐपल को भारत में शुल्क संबंधी बाधा का भी सामना करना पड़ता है।

भारत में असेंबल किए गए फोन का मूल्य लगभग 15 प्रतिशत से अधिक होता है। भारत में आईफोन की असेंबली में शामिल सूत्रों का कहना है कि बहुत सारे पुर्जों का आयात किया जाता है और सरकार उन पर बुनियादी सीमा शुल्क लगाती है।

भारत में असेंबल किए गए आईफोन की सामग्री लागत के बिल पर इन शुल्कों से सात से आठ प्रतिशत (या एफओबी मूल्य पर लगभग पांच प्रतिशत) का इजाफा होता है।

हालांकि चीन में ऐपल शून्य शुल्क पर इन पुर्जों का आयात करता है। अलबत्ता यह अतिरिक्त बोझ भी ग्राहकों पर नहीं डाला जाता है। ऐपल के प्रवक्ता ने इस विषय में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

इसके अलावा भारत में ऐपल फोन बेचने का खुदरा मार्जिन 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक है क्योंकि ये देश भर में 3,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं, छोटे विक्रेताओं और वितरकों के जरिये बेचे जाते हैं। देश में ऐपल के स्वामित्व वाले और ब्रांडेड स्टोर दो ही हैं।

इसके विपरीत अमेरिका में अधिकांश फोन दूरसंचार कंपनियों के जरिये बेचे जाते हैं या उन्हें देश में मौजूद ऐपल के स्वामित्व वाले कई स्टोरों से खरीदा जाता है। इसलिए वितरण लागत भारत की तुलना में काफी कम रहती है।

ऐपल इंक देश में बिक्री बढ़ाने की दीर्घकालिक रणनीति के तहत घरेलू बाजार में मेक इन इंडिया फोन बेचते समय इन सभी अतिरिक्त लागतों को वहन करती है। लेकिन यह फोन पर लगने वाला 18 प्रतिशत का भारी जीएसटी वहन नहीं नहीं कर सकती है। इसका बोझ पूरी तरह से ग्राहकों पर डाल दिया जाता है।

ऐपल हमेशा फोन की वैश्विक कीमत की घोषणा अमेरिकी डॉलर में करती है। मिसाल के तौर पर आईफोन 15 के लिए यह 799 डॉलर (66,349 रुपये) और आईफोन प्लस के लिए 899 (74,653 रुपये) है। हालांकि विभिन्न देशों में जिस कीमत पर उनकी खुदरा बिक्री की जाती है, वह स्थानीय करों में अंतर की वजह से अलग होती है।

First Published - October 4, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट