facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

भारत में iPhone 5,900 रुपये तक हुए सस्ते, बजट में आयात शुल्क घटने का असर

iPhone SE की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती, नए बजट में आयात शुल्क कम होने के बाद Apple ने की कीमतों में बदलाव

Last Updated- July 26, 2024 | 9:44 PM IST
Apple iPhone software update

Apple ने शुक्रवार को भारत में सभी आईफोन की कीमतों में 5,900 रुपये तक की कटौती की है। यह कदम भारत के बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद उठाया गया है। अब मोबाइल फोन पर आयात शुल्क 22% से घटकर 17% हो गया है।

इसके अलावा, बजट में चार्जर और पीसीबीए (स्मार्टफोन असेंबलिंग में एक महत्वपूर्ण घटक) पर आयात शुल्क भी 20% से घटाकर 15% कर दिया गया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कीमत में कटौती एंट्री-लेवल आईफोन SE में की है, जिसे भारत में ही असेंबल किया जाता है। इसकी कीमत 49,900 रुपये से घटाकर 47,600 रुपये कर दी गई है, जो कि 4.6% की कटौती है। इससे एप्पल को भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भारत में महंगे आईफोन की कीमतें भी कम हुईं

एप्पल ने भारत में आयात किए जाने वाले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की कीमतें भी कम कर दी हैं। आईफोन 15 प्रो की कीमत 5,100 रुपये कम होकर 129,800 रुपये हो गई है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 5,900 रुपये कम होकर 154,000 रुपये हो गई है।

भारत में असेंबल किए जाने वाले दूसरे आईफोन मॉडल की कीमतों में बहुत कम कटौती हुई है। नए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ-साथ पिछले साल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत में सिर्फ 300 रुपये की कटौती हुई है। ये मॉडल भारत में ही असेंबल किए जाते हैं, इसलिए इन पर आयात शुल्क कम होने का फायदा नहीं हुआ है।

सैमसंग को नहीं मिलेगा फायदा

मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम होने से सैमसंग को कोई फायदा नहीं होगा। सैमसंग भी 45,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन बेचती है और इसकी सारे फोन (फ्लिप, फोल्डेबल और अल्ट्रा वाले) भारत में ही बनते हैं।

एप्पल की भारत में बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है। साल 2019 में जहां एप्पल की कमाई 11,000 करोड़ रुपये थी, वहीं इस साल यह बढ़कर 67,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। अब एप्पल की कमाई भारत में सबसे ज्यादा है और इसकी हिस्सेदारी 23% हो गई है। वहीं सैमसंग की हिस्सेदारी एक प्रतिशत कम होकर दूसरे नंबर पर आ गई है।

First Published - July 26, 2024 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट