facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

निवेशकों और स्टार्टअप्स ने ऐंजल टैक्स नियमों को बदलने के प्रस्ताव का किया स्वागत

कंपनियों को वैश्विक निवेश आकर्षित करने और विकास की रफ्तार बनाए रखने में मिलेगी मदद

Last Updated- May 21, 2023 | 9:06 PM IST
Investors and startups welcome the proposal to change the angle tax rules
BS

शीर्ष उद्यम पूंजी निवेशकों और स्टार्टअप (startups) ने ऐंजल टैक्स (angel tax) नियमों में बदलाव करने के सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से स्टार्टअपों को रकम जुटाने की कवायद में मौजूदा नरमी से निपटने में मदद मिलने के आसार हैं।

सरकार ने उन विदेशी इकाइयों को भी अधिसूचित किया है, जिन्हें कर प्रावधानों से छूट दी जाएगी। इन इकाइयों में सरकार और सरकार से संबंधित निवेशक शामिल हैं, जैसे केंद्रीय बैंक, सॉवरिन वेल्थ फंड, अंतरराष्ट्रीय या बहुपक्षीय संगठन या एजेंसियां, जिनमें सरकार द्वारा नियंत्रित इकाइयां अथवा जिनमें सरकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष स्वामित्व 75 प्रतिशत या इससे अधिक हो।

ब्लूम वेंचर्स के प्रबंध साझेदार और इंडियन वेंचर ऐंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) के चेयरपर्सन कार्तिक रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और वित्त मंत्रालय की अधिसूचना पर निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी उद्योग की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है क्योंकि यह धारा 56(2)(7बी) के संबंध में भारतीय स्टार्टअप और निवेशकों को अधिक स्पष्टता प्रदान करती है।

Also Read: विदेशी निवेशकों की स्टार्टअप के मूल्यांकन में कटौती

रेड्डी ने कहा ‘प्रस्तावित नियमों का मकसद मूल्यांकन पद्धति का विस्तार करना तथा निवासी और अनिवासी निवेशकों के बीच मूल्य अंतर को खत्म करना है।’ उन्होंने कि हम उद्योग की चिंताओं पर सक्रिय रूप से ध्यान देने और छूट प्राप्त सूची में संस्थागत निवेशकों की विस्तृत श्रृंखला को स्वीकार करने के लिए वित्त मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं। यह समावेशी दृष्टिकोण देश में चल रहे निवेश में मदद प्रदान करेगा।

CBDT ने स्पष्टता लाने और कर विवादों को समाप्त करने के लिए स्टार्टअपों में विदेशी निवेशकों द्वारा किए जाने वाले निवेश पर ऐंजल टैक्स प्रावधान के तहत मूल्यांकन के तरीकों में विस्तार किया है।

एडटेक स्टार्टअप कैंपस 365 के सह-संस्थापक मयंक सिंह ने कहा कि पांच और विकल्पों को शामिल करने के लिए मूल्यांकन के तरीकों में विस्तार करने से निवासी और अनिवासी दोनों निवेशकों को बेहतर लचीलापन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे कंपनियों को वैश्विक निवेश आकर्षित करने और विकास को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

First Published - May 21, 2023 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट