facebookmetapixel
पावर सेक्टर के लिए जीएसटी जैसा मॉडल: बिजली सुधार लागू करने का व्यावहारिक तरीकाDividend Stocks: 2600% का तगड़ा डिविडेंड! IT कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेल

Colgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलान

Colgate Q2FY26 Result: कंपनी ने बताया कि जीएसटी से जुड़ी बाधाओं के कारण उच्च विकास आधार पर दूसरी तिमाही कठिन रही

Last Updated- October 23, 2025 | 5:33 PM IST
colgate

Colgate Q2FY26 Result: ओरल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी घटकर 327.51 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 395.05 करोड़ रुपये था। हालांकि, मासिक आधार पर लाभ 320.62 करोड़ रुपये से मामूली रूप से बढ़ा। कंपनी ने बताया कि जीएसटी से जुड़ी बाधाओं के कारण उच्च विकास आधार पर दूसरी तिमाही कठिन रही। मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 24 रुपये के डिविडेंड का तोहफा दिया।

बिक्री, आय और खर्च में आई गिरावट

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री, आय और खर्च तीनों में गिरावट आई है। दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 1,507.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 1,609.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.33 फीसदी कम है। अन्य आय समेत, कंपनी की कुल आय 1,534.53 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर तिमाही में 9.47 फीसदी की गिरावट दर्शाती है। सितंबर तिमाही में कोलगेट का कुल व्यय 6.21 फीसदी घटकर 1,049.72 करोड़ रुपये रह गया।

Also Read: Q2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछाल

₹24 के डिविडेंड का किया ऐलान

मुनाफे घटने के बावजूद कोलगेट-पामोलिव के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 24 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दिया। 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर यह 2400% है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि पेमेंट की तारीख 19 नवंबर 2025 रखी गई है। कंपनी ने कहा कि शेयरहोल्डर्स को कुल डिविडेंड का पेमेंट करने के लिए कोलगेट 652.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

जीएसटी से जुड़ी बाधाओं से कठिन रही तिमाही

कंपनी की एमडी और सीईओ प्रभा नरसिम्हन ने कहा, “हालांकि हम लगातार कठिन परिचालन परिवेश से गुजर रहे हैं, लेकिन दूसरी तिमाही का हमारा प्रदर्शन जीएसटी दर संशोधन के कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के विभिन्न चैनलों के बीच उत्पन्न अस्थायी व्यवधान को भी दर्शाता है।”

भविष्य के बारे में, नरसिम्हन ने कहा, “रेवेन्यू संबंधी चुनौतियों के बावजूद, हम अपने दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ब्रांड निवेश को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे। हमारे एडवांस वाइटनिंग टूथपेस्ट, कोलगेट विजिबल व्हाइट पर्पल के नेतृत्व में प्रीमियम पोर्टफोलियो में मजबूत वृद्धि जारी रही।”

गुरुवार को कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 2,288.80 रुपये पर बंद हुए, जो 1.30 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।

First Published - October 23, 2025 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट