facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

रियल्टी सेक्टर को 2022 में 5.2 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश

Last Updated- January 16, 2023 | 12:22 AM IST
Housing_home

भारत के रियल्टी क्षेत्र ने कैलेंडर साल 2022 में संस्थागत निवेशकों से 47 सौदों में 5.2 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त किया। रियल्टी क्षेत्र ने भूराजनीतिक स्थितियों और मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव के बावजूद कैलेंडर साल 2021 की तुलना में 19 फीसदी अधिक निवेश प्राप्त किया। यह जानकारी जेएलएल की रिपोर्ट में दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर साल 21 की तुलना में कैलेंडर साल 22 में औसत लेनदेन 46 फीसदी अधिक हुआ था। साल 2022 में लेनदेन का औसत 10.5 करोड़ डॉलर रहा था।

कैलेंडर साल 22 की तीसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त) के दौरान बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 12 फीसदी कम हुआ था। हालांकि बीते साल की तुलना में कैलेंडर साल 22 की चौथी तिमाही में 103 फीसदी का इजाफा हुआ।

संस्थागत निवेशकों ने फैमिली ऑफिस, विदेशी कॉरपोरेट समूहों, विदेशी बैंकों, प्रापराइटरी बुक्स, पेंशन कोष, निजी इक्विटी, रियल एस्टेट फंड-सह-डवलपर्स, विदेशी वित्त पोषित एनबीएफसी और सॉवरेन वेल्थ फंड में निवेश किया। परामर्श फर्म ने पब्लिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों को इस रिपोर्ट में शामिल किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक निवेश के मामले में ऑफिस क्षेत्र 36 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अग्रणी रहा। कैलेंडर साल 22 में रिहायशी क्षेत्र ने जोरदार ढंग से वापसी की और इस अवधि में हुए कुल निवेश में आवास क्षेत्र की हिस्सेदारी 30 फीसदी रही।

रियल एस्टेट निवेश के बाजार में 2022 में जोरदार उछाल कायम रहा और यह 5.2 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया। जेएलएल इंडिया के कैपिटल मार्केट के प्रबंध निदेशक व प्रमुख लता पिल्लई ने बताया कि निवेशकों ने बीते समय के अनिश्चितता भरे माहौल में अपने को ढाल लिया है। हमें उम्मीद है कि इस साल भी निवेशकों का यह आशावादी रुझान कायम रहेगा।

पिल्लई ने कहा,’इस साल भी वाणिज्यिक पसंदीदा क्षेत्र बना हुआ है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में वेयर हाउसिंग और डेटा सेंटर संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करेंगे।’

आवास खंड में साल 2016 के बाद से गिरावट के रुझान थे। लेकिन खरीदारों के जरूरत समझने के कारण इस खंड ने गति पकड़नी शुरू कर दी। तेजी से बिक्री बढ़ने के कारण महामारी के बाद निवेशकों ने इस आवास खंड पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार आवास में कैलेंडर साल 21 में 108.1 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था। इस खंड ने कैलेंडर साल 22 में 156.4 करोड़ डॉलर का निवेश आकर्षित किया। बीते साल की तुलना में सालाना 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि खुदरा क्षेत्र को अपनी हिस्सेदारी के लिए महामारी के दौर से संघर्ष करना पड़ा।

First Published - January 16, 2023 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट