facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

Infosys को मिलेगा 6,329 करोड़ रुपये का विंडफॉल टैक्स रिफंड

असेसमेंट ऑर्डर (assessment orders) के मुताबिक, Infosys को 2,763 करोड़ रुपये की कर देनदारी (tax liability) का भी सामना करना पड़ सकता है।

Last Updated- March 31, 2024 | 5:10 PM IST
Infosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) को आयकर विभाग (Income Tax department) से विंडफॉल टैक्स रिफंड के रूप में करीब 6,329 करोड़ रुपये जल्द मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने 30 मार्च 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। हालांकि, असेसमेंट ऑर्डर (assessment orders) के मुताबिक, कंपनी को 2,763 करोड़ रुपये की कर देनदारी (tax liability) का भी सामना करना पड़ सकता है।

Infosys कर रही असेसमेंट ऑर्डर के प्रभाव का मूल्यांकन

शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा, “इंफोसिस 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वर्ष के वित्तीय विवरणों पर इन आदेशों के निहितार्थ का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया में है।”

असेसमेंट ऑर्डर आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के अनुसार हैं। उक्त रिफंड, ब्याज सहित, 2007-08 से 2018-19 तक के मूल्यांकन वर्षों से संबंधित हैं।

दूसरी ओर, कर देनदारी ब्याज सहित आकलन वर्ष 2022-23 से संबंधित है। इसके अलावा, आकलन वर्ष 2011-12 के लिए, इंफोसिस ने ब्याज सहित 4 करोड़ रुपये की कर मांग की है।

Infosys ने FY23 में 9,214 करोड़ रुपये का समेकित आयकर व्यय दर्ज किया

2022-23 में, कंपनी ने 9,214 करोड़ रुपये का समेकित आयकर व्यय दर्ज (consolidated income tax expenses) किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 7,964 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार, आयकर व्यय में वर्तमान और स्थगित आयकर शामिल हैं।

दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का आयकर व्यय दर्ज किया।

Also read: Zomato को मिला 23.26 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस

Infosys की सहायक कंपनियों को भी मिला असेसमेंट ऑर्डर

इन आदेशों का प्रभाव केवल इंफोसिस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी सहायक कंपनियों को भी आयकर विभाग द्वारा असेसमेंट ऑर्डर दिए गए हैं।
इन ऑर्डरों में 2018-19 और 2021-23 के आकलन वर्षों के लिए ब्याज सहित कुल मिलाकर 277 करोड़ रुपये की कर मांग शामिल है।

इंफोसिस ने कहा कि वह अपने वित्तीय विवरणों पर इन आदेशों के निहितार्थ का मूल्यांकन कर रही है और “इन आदेशों के खिलाफ अपील दायर करने का भी मूल्यांकन कर रही है।”

इसके अलावा, इंफोसिस की एक इकाई को मूल्यांकन वर्ष 2007-09 और 2016-17 के लिए उसी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 14 करोड़ रुपये के रिफंड आदेश प्राप्त करने की उम्मीद है।

First Published - March 31, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट