Infosys Q4FY24 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। चौथी तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,128 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजरों को दी सूचना के मुताबिक, Q4FY24 में इंफोसिस का रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 37,441 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष की बात करे तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी FY23 में यह 24,095 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। वित्तीय वर्ष 2024 में ऑपरेशन से वार्षिक आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,46,767 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ ही अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने कुल 28 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें से FY24 के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और इसके अतिरिक्त 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की।
डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 31 मई, 2024 तय की गई है। इसी दिन कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) भी होगी। शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।
इंफोसिस 45 करोड़ यूरो के नकद सौदे में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
इंफोसिस का शेयर गुरुवार को BSE पर, 0.41 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1420.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज BSE सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई।