facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Infosys Q4FY24 Results: इंफोसिस के मुनाफे में 30 प्रतिशत का इजाफा, कंपनी ने कमाए 37,923 करोड़ रुपये

Infosys Q4FY24 Results: इंफोसिस के बोर्ड ने FY24 के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और इसके अतिरिक्त 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की

Last Updated- April 18, 2024 | 5:56 PM IST
Infosys

Infosys Q4FY24 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने गुरुवार 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। चौथी तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,128 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस का रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़ा

शेयर बाजरों को दी सूचना के मुताबिक, Q4FY24 में इंफोसिस का रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 37,441 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष की बात करे तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी FY23 में यह 24,095 करोड़ रुपये था।

Also read: Bajaj Auto Q4FY24 Results: पल्सर बनाने वाली कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा की कमाई, 35 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा; मिलेगा 80 रुपये का डिविडेंड

इंफोसिस ने जताई उम्मीद, FY2025 में रेवेन्यू 1 से 3 प्रतिशत बढ़ेगा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। वित्तीय वर्ष 2024 में ऑपरेशन से वार्षिक आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,46,767 करोड़ रुपये थी।

शेयरहोल्डर्स को इंफोसिस का तोहफा, देगी 28 रुपये का डिविडेंड

कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ ही अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने कुल 28 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें से FY24 के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और इसके अतिरिक्त 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की।

डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 31 मई, 2024 तय की गई है। इसी दिन कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) भी होगी। शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।

Also read: HDFC Life Q4 FY24 results: बीमा कंपनी ने दर्ज किया 15 फीसदी नेट मुनाफा, प्रीमियम आय हुई 63 हजार करोड़ रुपये

इंफोसिस 45 करोड़ यूरो के नकद सौदे में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

बाजार में आज कैसी रही इंफोसिस के शेयर की चाल?

इंफोसिस का शेयर गुरुवार को BSE पर, 0.41 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1420.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज BSE सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

First Published - April 18, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट