facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

Spectrum Allocation: सुप्रीम कोर्ट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को प्राथमिकता दी, दूरसंचार विधेयक पर कोई असर नहीं

Spectrum Allocation: सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी, 2012 में माना था कि दूरसंचार स्पेक्ट्रम जैसे दुर्लभ सार्वजनिक संसाधनों के आबंटन के लिए नीलामी पसंदीदा तरीका है।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:34 PM IST
Supreme Court

उच्चतम न्यायालय में केंद्र की गैर मोबाइल सेवाओं के स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आबंटन पर स्पष्टीकरण की याचिका अस्वीकार किए जाने से दूरसंचार विधेयक में उल्लेखित सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी, 2012 में माना था कि दूरसंचार स्पेक्ट्रम जैसे दुर्लभ सार्वजनिक संसाधनों के आबंटन के लिए नीलामी पसंदीदा तरीका है।

केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय में बीते वर्ष 12 दिसंबर को दायर विविध याचिका में स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आबंटन के मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा था। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने याचिका को अस्वीकार कर दिया है और इसे गलत ढंग से समझा जाना बताते हुए अदालत के 2012 के आदेश की पुन: समीक्षा करार दिया।

उन्होंने कहा कि इस याचिका की सुनवाई किए जाने का कोई ‘तार्किक कारण’ नहीं है और इसे न्यायालय के आधिकारिक नियम के तहत निरस्त किया गया। सरकारी सूत्र ने बुधवार को कहा, ‘इससे सैटेलाइट संचार के लिए स्पेक्ट्रम आबंटन के हालिया कानूनों में कोई बदलाव नहीं होगा और इस बारे में दूरसंचार विधेयक में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। सरकार न्यायालय की टिप्पणियों का अध्ययन करेगी। ‘

जानकारों के मुताबिक सरकार रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ आगामी 15 दिनों में अपील कर सकती है। सरकार आधिकारिक रूप से नई पुन: समीक्षा याचिका दायर कर यह अनुरोध कर सकती है कि 2012 के एयरवेज के प्रशासनिक आबंटन की पुन: समीक्षा हो।

संशोधन की जरूरत नहीं

सूत्र ने बीते सप्ताह बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था कि याची ने सर्वोच्च न्यायालय से 2 जी स्पेक्ट्रम आबंटन के फैसले में बदलाव की मांग नहीं की थी। केंद्र बीते दशक के दौरान नियमित रूप से स्पेक्ट्रम का आबंटन कर चुकी है, लिहाजा प्रशासनिक रूप से आबंटित स्पेक्ट्रम पर अनुमति की मांग नहीं की गई थी।

मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आबंटन किया जाएगा और दूरसंचार विधेयक में 19 विशिष्ट इस्तेमाल का उल्लेख के लिए प्रशासनिक रूप से आबंटित किया जाएगा। ‘दूरसंचार क्षेत्र में याचिकाओं (इस मुद्दे) का इतिहास रहा है। लिहाजा पूरी पारदर्शिता के अनुसार हमने सर्वोच्च में विविध याचिका दायर कर यह स्पष्ट किया गया था कि विधेयक को पेश किए जाने से पहले हम क्या करना चाहते हैं।

First Published - May 1, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट