facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

Republic Day 2025: सर्दियों में ठंडे पड़े रिपब्लिक डे ऑफर्स, ऑनलाइन डील्स ने मचाई धूम

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने B2B और रिटेल कस्टमर्स दोनों के लिए खास ऑफर्स पेश किए हैं। कुछ डील्स तो 76% तक की छूट दे रही हैं।

Last Updated- January 24, 2025 | 9:19 AM IST
Festive season sale
Representative image

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस वीकेंड आते ही ऑफलाइन रिटेलर्स के चेहरे खिल उठे हैं। इस बार वे भारी भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार डिस्काउंट उतने ज्यादा नहीं हैं। इसकी वजह है सर्दियों के कपड़ों की मजबूत डिमांड, जिससे स्टॉक्स कम बचे हैं और बड़े डिस्काउंट की गुंजाइश नहीं है।

पिछले साल रिटेल सेक्टर कमजोर डिमांड के कारण दबाव में था, लेकिन फेस्टिव सीजन और शादियों के समय डिमांड में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई।
लाइफस्टाइल के सीईओ देवराजन अय्यर ने कहा, “फेस्टिव सीजन से ही बिक्री में सुधार हो रहा है और यह ट्रेंड गणतंत्र दिवस वीकेंड तक जारी रहेगा। इस बार हम 40-50% डिस्काउंट तक ही सीमित रहेंगे, लेकिन हम ज्यादा भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं।”

Pepe Jeans India इस बार अधिकतम 50% तक की छूट दे रहा है, जबकि पिछले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर कमजोर डिमांड के कारण उन्होंने 60% तक का डिस्काउंट दिया था।

रिटेल सेक्टर में ग्रोथ वापसी कर रही है, खासतौर पर उत्तर भारत में सर्दी के चलते डिमांड बढ़ी है। लेकिन, इस बार ग्रोथ सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नहीं है। देश के अन्य हिस्सों से भी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। Pepe Jeans India के सीईओ मनीष कपूर ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार रिपब्लिक डे वीकेंड पर हमारी बिक्री पिछले साल की तुलना में 10-12 प्रतिशत तक बढ़ेगी।”

हालांकि, Celio India ने डिमांड में थोड़ी गिरावट दर्ज की है और इसलिए कंपनी ने रिपब्लिक डे वीकेंड पर भारी छूट देने का फैसला किया है। कंपनी फरवरी के पहले हफ्ते में अपना एंड-ऑफ-सीजन सेल खत्म करेगी।

Celio India के सीईओ सत्येन मुमाया ने कहा, “दिसंबर में सर्दी की वजह से मजबूत बिक्री हुई, लेकिन बीते कुछ दिनों में डिमांड थोड़ी धीमी हुई है। इसलिए, रिपब्लिक डे वीकेंड पर हम ‘Buy Two, Get 50% Off’ का ऑफर देंगे, जो पहले ‘Buy One at 30% Off’ और ‘Buy Three items at 50%’ था।”

ई-कॉमर्स कंपनियां भी दे रहीं शानदार डील्स

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने B2B और रिटेल कस्टमर्स दोनों के लिए खास ऑफर्स पेश किए हैं। कुछ डील्स तो 76% तक की छूट दे रही हैं। फ्लिपकार्ट ग्रुप के तहत बी2बी ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट होलसेल ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 20 जनवरी से 26 जनवरी तक ‘रिपब्लिक डे सेल’ आयोजित कर रहा है।

इस सेल में चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 76% तक की भारी छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि नए ग्राहक अपनी पहली ई-कॉमर्स खरीदारी पर ₹150 की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट होलसेल के वाइस प्रेसिडेंट और ग्रुप हेड ऑफ स्ट्रैटेजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन Dinkar Ayilavarapu ने कहा, “इस सेल में ढेरों आकर्षक ऑफर्स और डील्स शामिल हैं, जो हमारे मेंबर्स को बचत करने और अपने मुनाफे को बढ़ाने का शानदार मौका देंगे।”

15 मिनट में फूड डिलीवरी लाएगा magicpin

हाइपरलोकल ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन के सीईओ और को-फाउंडर अंशू शर्मा ने कहा, “इस साल हम ग्राहकों की सुविधा पर जोर दे रहे हैं। हमने मैजिकनाउ (magicNOW) लॉन्च किया है, जो सिर्फ 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगा।”

मैजिकपिन की खास बात यह है कि खाना डार्क स्टोर से नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट पार्टनर्स के किचन से ताजा तैयार होकर आएगा। इसके तहत 2,000 से ज्यादा फूड ब्रांड्स और 10,000 से अधिक लोकल रेस्टोरेंट्स से डील्स मिलेंगी। ग्राहक Chaayos, WowMomos!, Faasos, Wendy’s जैसे फेवरेट ब्रांड्स के टेस्टी फूड का आनंद उठा सकते हैं।

Flipkart की ‘रिपब्लिक डे मोन्यूमेंटल सेल’ 14 जनवरी से शुरू हुई, लेकिन प्लस मेंबर्स को इसका एक्सेस एक दिन पहले, 13 जनवरी से ही मिल गया। इस सेल में Apple के लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज पर शानदार डिस्काउंट दिया गया। खास बात ये रही कि एचडीएफसी बैंक कार्ड्स और यूपीआई ट्रांजेक्शन्स पर ग्राहकों को 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिली। ये ऑफर 19 जनवरी तक वैध थे।

दूसरी तरफ, Amazon की ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025’ ने भी ग्राहकों को शानदार डील्स ऑफर कीं। नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 13 जनवरी को दोपहर में शुरू हुई, जबकि प्राइम यूजर्स को डील्स 12 घंटे पहले से ही उपलब्ध थीं। सेल 19 जनवरी को खत्म हुई। इसमें Apple, iQOO, OnePlus, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर बड़ी छूट दी गई।

बिजनेस ग्राहकों के लिए, Amazon बिजनेस ने 70 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर पेश किया।

स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने अपनी “मेगा रिपब्लिक डे सेल” शुरू कर दी है, जो 26 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को कुछ प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है।

शगुन द्विवेदी, वाइस-प्रेसिडेंट (रेवेन्यू) डी2सी स्किनकेयर ब्रांड डिकंस्ट्रक्ट ने कहा, “हम अच्छे डिस्काउंट्स के साथ नए ग्राहकों को आकर्षित करने और मौजूदा ग्राहकों की रिटेंशन दर सुधारने पर फोकस कर रहे हैं।”

स्नैपडील की “द बिग तुफानी सेल” ने जनवरी 2025 के फेस्टिव सीजन में धूम मचा दी। स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया, “जनवरी के फेस्टिवल सीजन के दौरान हमारी सेल्स वॉल्यूम पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा रही। फैशन कैटेगरी में स्पोर्ट्स फुटवियर, महिलाओं के एथनिक वियर और बच्चों के कपड़ों ने सबसे ज्यादा बिक्री में योगदान दिया।”

First Published - January 24, 2025 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट