टाटा मोटर्स ग्रुप की वैश्विक थोक बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) की तुलना में दर्ज की गई है। जगुआर लैंड रोवर की बिक्री को मिलाकर कुल मिलाकर 3,29,847 यूनिट्स की बिक्री हुई।
कंपनी के कमर्शियल वाहन की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई, जिसमें टाटा मोटर्स और दक्षिण कोरिया में स्थित टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा डेवू रेंज के वाहन शामिल हैं।
कंपनी ने ‘टाटा मोटर्स फ्लीट वर्से’ लॉन्च किया
इसकी वजह से साल दर साल (Y-o-Y) आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल बिक्री 93,410 यूनिट्स तक पहुंच गई। अच्छी मांग को देखते हुए, कंपनी ने हाल ही में ‘टाटा मोटर्स फ्लीट वर्से’ लॉन्च किया है, जो कि उसके सभी तरह के कमर्शियल वाहनों के लिए एक व्यापक डिजिटल मार्केटप्लेस है। यह प्लेटफॉर्म वाहन खोजने, कंन्फिगरेशन करने, बुकिंग कराने और फाइनेंस करने जैसी सुविधाओं की पेशकश करके कमर्शियल वाहन के मालिकी के अनुभव को स्ट्रीमलाइन करने का लक्ष्य रखता है।
वाहन सेगमेंट में मामूली गिरावट
कंपनी के यात्री वाहन सेगमेंट में हालांकि मामूली गिरावट देखी गई। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित इस सेगमेंट की वैश्विक थोक बिक्री 138,682 यूनिट रही, जो कि Q1 FY24 से 1 फीसदी कम है। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि हुई और Q1FY25 में 97,755 यूनिट्स तक पहुंच गई। लैंड रोवर की बिक्री विशेष रूप से मजबूत रही, जो 89,528 यूनिट रही, जबकि जगुआर की बिक्री तिमाही में 8,227 यूनिट रही।