PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने अपनी नई लीडरशिप टीम की घोषणा कर दी है। इस बदलाव के तहत राजीव जुनेजा ने चैंबर के नए अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली है। वे हेमंत जैन की जगह लेंगे, जो अब तत्काल पूर्व अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही अनिल गुप्ता को सीनियर उपाध्यक्ष और संजय सिंघानिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नई टीम उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नए जोश और दिशा देने के लिए तैयार है।
राजीव जुनेजा अभी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके पास फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करने का गहरा अनुभव है। उन्होंने अपनी नई भूमिका पर उत्साह जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे ऐसे समय में PHDCCI का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अपने विजन में उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल, नवाचार को बढ़ावा देने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की बात कही। उनका जोर आत्मनिर्भरता और सहयोगात्मक विकास पर रहेगा।
Also Read: सरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहत
अनिल गुप्ता KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने सीनियर उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने कहा कि वे इस नई भूमिका में जुनेजा और चैंबर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उद्योग और समाज के लिए प्रभावी कदम उठाने को उत्सुक हैं।
वहीं, नए उपाध्यक्ष संजय सिंघानिया ने जुनेजा को बधाई दी। संजय सिंघानिया ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं। उन्होंने कहा कि PHDCCI का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने चैंबर की यात्रा को विश्वास, पारदर्शिता और सहनशीलता का प्रतीक बताया और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया।
KLJ ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि PHDCCI के अध्यक्ष के रूप में काम करना उनके लिए बेहद संतोषजनक रहा। उन्हें भरोसा है कि नई लीडरशिप चैंबर को और आगे ले जाएगी।
चैंबर के CEO और सेक्रेटरी जनरल डॉ. रंजीत मेहता ने नई टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इतने अनुभवी और समर्पित नेताओं का साथ मिलना गर्व की बात है। उनकी रणनीतिक सोच और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता चैंबर को राष्ट्रीय विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अहम भूमिका निभाने में मदद करेगी।