facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

राजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

राजीव जुनेजा ने PHDCCI की कमान संभालते हुए विकास, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत के विजन को नई दिशा देने का संकल्प जताया

Last Updated- October 13, 2025 | 3:22 PM IST
Rajeev Juneja
PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के नए अध्यक्ष राजीव जुनेजा

PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने अपनी नई लीडरशिप टीम की घोषणा कर दी है। इस बदलाव के तहत राजीव जुनेजा ने चैंबर के नए अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली है। वे  हेमंत जैन की जगह लेंगे, जो अब तत्काल पूर्व अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही अनिल गुप्ता को सीनियर उपाध्यक्ष और संजय सिंघानिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नई टीम उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नए जोश और दिशा देने के लिए तैयार है।

अनुभवी नेताओं का नया दायित्व

राजीव जुनेजा अभी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके पास फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करने का गहरा अनुभव है। उन्होंने अपनी नई भूमिका पर उत्साह जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे ऐसे समय में PHDCCI का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अपने विजन में उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल, नवाचार को बढ़ावा देने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की बात कही। उनका जोर आत्मनिर्भरता और सहयोगात्मक विकास पर रहेगा।

Also Read: सरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहत

 अनिल गुप्ता KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने सीनियर उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने कहा कि वे इस नई भूमिका में  जुनेजा और चैंबर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उद्योग और समाज के लिए प्रभावी कदम उठाने को उत्सुक हैं।

वहीं, नए उपाध्यक्ष संजय सिंघानिया ने जुनेजा को बधाई दी। संजय सिंघानिया ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं। उन्होंने कहा कि PHDCCI का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने चैंबर की यात्रा को विश्वास, पारदर्शिता और सहनशीलता का प्रतीक बताया और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया।

हेमंत जैन ने अपने कार्यकाल को किया याद

KLJ ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष  हेमंत जैन ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि PHDCCI के अध्यक्ष के रूप में काम करना उनके लिए बेहद संतोषजनक रहा। उन्हें भरोसा है कि नई लीडरशिप चैंबर को और आगे ले जाएगी।

चैंबर के CEO और सेक्रेटरी जनरल डॉ. रंजीत मेहता ने नई टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इतने अनुभवी और समर्पित नेताओं का साथ मिलना गर्व की बात है। उनकी रणनीतिक सोच और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता चैंबर को राष्ट्रीय विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अहम भूमिका निभाने में मदद करेगी।

First Published - October 13, 2025 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट