facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

ONGC ने लागत संबंधी चिंताओं के कारण दमन गैस क्षेत्र के विकास के लिए बोलियां रद्द

Last Updated- May 14, 2023 | 10:51 PM IST
ONGC to import ethane to make up for changed Qatar LNG composition

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने पश्चिमी तट पर अपनी दमन गैस विकास परियोजना के लिए मिली बोलियों को रद्द कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि लागत संबंधी चिंताओं के कारण ऐसा किया गया है।

ओएनजीसी की यह परियोजना भारत के पश्चिमी तट के उथले-पानी वाले क्षेत्रों से गैस उत्पादन में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके चालू होने पर परियोजना से प्रतिदिन 40-50 लाख मानक घन मीटर के वर्तमान गैस उत्पादन को लगभग दोगुना किया जा सकेगा।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि परियोजना के लिए ओएनजीसी को मिली बोलियों में बताई गई लागत कंपनी के आंतरिक अनुमानों से कहीं अधिक थी। इसलिए निविदा रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निविदा को अब अलग-अलग हिस्सों में विभाजित किया जाएगा और फिर से बोली मंगाई जाएगी। पिछले साल दिसंबर में जब बोलियां खोली गईं, तो लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरी थी।

इसने पश्चिमी तट से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए 66.37 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी। सूत्रों ने कहा कि एलएंडटी का 66.37 करोड़ डॉलर का भाव ओएनजीसी के 48.50 करोड़ डॉलर के संशोधित आंतरिक अनुमान से काफी अधिक है।

उन्होंने कहा कि एलएंडटी ने 10 लाख डॉलर छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन ओएनजीसी ने इसे स्वीकार नहीं किया।

First Published - May 14, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट