facebookmetapixel
Blackstone 6,196.51 करोड़ रुपये निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ पर

एमएसएमई को मिला 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज, एक साल में 20% की बढ़त

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक एमएसएमई को मिला कुल ऋण पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा रहा।

Last Updated- June 27, 2025 | 8:47 AM IST
MSME
Representative Image

भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर को दिया गया कुल ऋण अब 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह जानकारी सीआरआईएफ हाई मार्क की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक एमएसएमई को मिला कुल ऋण पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा रहा। इसका मुख्य कारण यह है कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए बैंकों द्वारा ऋण देने की नीति को मजबूत किया गया है, साथ ही सरकार ने एमएसएमई के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसके अलावा, कारोबार में डिजिटाइजेशन बढ़ने से भी कर्ज हासिल करना आसान हुआ है।

कर्ज की मांग में हल्की गिरावट

हालांकि, चालू ऋण खातों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2025 में सक्रिय ऋणों की संख्या घटकर 2.14 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले के मुकाबले 1.3% कम है। जबकि वित्त वर्ष 2024 में इनमें करीब 24% की वृद्धि दर्ज की गई थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एमएसएमई सेक्टर का ऋण पोर्टफोलियो अब पहले से बेहतर स्थिति में है। मार्च 2025 तक 31 से 90 दिनों के विलंब वाले ऋणों का अनुपात (पीएआर) 1.7% पर स्थिर रहा, जबकि 91 से 180 दिनों वाले ऋणों में सुधार दिखा और यह अनुपात घटकर 1.2% हो गया है। 180 दिनों से ज्यादा विलंब वाले कर्जों का पीएआर भी 5.7% पर पहुंचा है, जो पिछले साल की तुलना में 90 आधार अंक कम है।

First Published - June 27, 2025 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट