सितंबर तिमाही में शराब की मांग में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो कोविड-19 महामारी के बाद से पहली बार देखने को मिली है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने इस गिरावट का कारण कुछ राज्यों में आई भारी बाढ़ और बढ़ते टैक्स को बताया है। इन वजहों से उपभोक्ता मांग पर असर पड़ा है, खासकर ऐसे समय में जब कई उपभोक्ता श्रेणियों में आर्थिक मंदी का असर दिख रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शराब उद्योग में व्हिस्की (जो इस क्षेत्र का दो-तिहाई हिस्सा है) की मांग में 1 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, ब्रांडी और रम की मांग में क्रमशः 3 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, वोडका और जिन जैसे प्रोडक्ट में मामूली वृद्धि देखी गई है, जहां वोडका की बिक्री 17 प्रतिशत और जिन की 2 प्रतिशत बढ़ी है, हालांकि इनका आधार छोटा है।
रिपोर्ट में बताया गया है, यह गिरावट उपभोक्ता प्रोडक्ट की मांग में आई सुस्ती को भी दर्शाती है, जैसे कि कपड़े, जूते और ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री में भी तेजी के बाद मंदी आई है। देश के शराब बाजार में जुलाई-सितंबर की अवधि में 101 मिलियन केस की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी समय में 103 मिलियन केस थी। कोविड-19 के बाद के सालों में 12-15 प्रतिशत की बढ़त देखने के बाद अब इस क्षेत्र में मध्यम गति से स्थिरता आई है।
सितंबर तिमाही में पहली बार टॉप-एंड सेगमेंट की मांग कमजोर, मध्य श्रेणी का प्रदर्शन बेहतर
United Spirits के अधिकारियों ने बिजनेस डेली को बताया कि इस तिमाही में पहली बार ऊंचे श्रेणी के प्रोडक्ट की मांग मध्यम श्रेणी के मुकाबले कमजोर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह मंदी अस्थायी हो सकती है और इसका कारण व्यापक आर्थिक हालात हैं। इसके साथ ही, मौसम, खासकर भारी बारिश और बाढ़, का असर भी मांग पर पड़ा है।
त्योहारी सीजन में प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग में तेजी की उम्मीद
प्रीमियमाइजेशन की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन इससे मूल्य वृद्धि जारी है, जिससे वॉल्यूम दबाव के बावजूद उद्योग को फायदा हुआ है। Radico Khaitan के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अमर सिन्हा ने बताया कि आंध्र प्रदेश में संभावित नीतिगत बदलाव और कर्नाटक में अस्थिरता ने इन राज्यों में खुदरा विक्रेताओं के खरीद पैटर्न को प्रभावित किया है।
सिन्हा ने आगे कहा कि श्राद्ध, और दिल्ली और राजस्थान बाजारों में अस्थायी चुनौतियों ने भी मांग पर असर डाला है।
ज्यादा मुनाफा हासिल करने के लिए कंपनियों का प्रीमियम सेगमेंट में फोकस, ABD ने लॉन्च किए नए ब्रांड
ज्यादा मुनाफा पाने के उद्देश्य से कई कंपनियों ने प्रीमियम सेगमेंट में नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। Allied Blenders & Distillers (ABD) ने हाल ही में Iconiq White Whisky, Srishti Premium Whisky, और X&O Premium World Grain Whisky जैसे ब्रांड पेश किए हैं। साथ ही, ABD ने लक्जरी स्पिरिट्स को प्रमोट करने के लिए एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक नई साझेदारी भी की है।
ABD के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने बताया कि प्रीमियम सेगमेंट में थोड़ी गिरावट के बावजूद कंपनी ने अच्छी बढ़त हासिल की है और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही को लेकर आशावादी हैं। उनका मानना है कि त्योहारी सीजन, व्यापार में बढ़ती हलचल और आंध्र प्रदेश बाजार के फिर से खुलने से शराब के बाजार में सुधार हो सकता है।