facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

दीवाली पर आसमान छूते हवाई किराये! 50% तक बढ़ी फ्लाइट टिकटों की कीमतें

कम होती उड़ानों और बढ़ती मांग ने इस बार त्योहार पर यात्रियों की जेब पर डाला बोझ, कई रूट्स पर 50% से ज्यादा महंगा हुआ किराया।

Last Updated- September 04, 2025 | 9:24 AM IST
Diwali airfares

दीवाली का त्योहार अपने घर मनाने की चाह रखने वाले लोगों को इस साल हवाई किराया तगड़ा झटका दे रहा है। दीवाली सप्ताह के दौरान यात्रा के लिए देश भर के प्रमुख मार्गों पर औसत इकॉनमी हवाई किराया पिछले साल की तुलना में 52 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसका कारण कमजोर होते रुपये से लागत बढ़ने और विमानों की कमी के चलते नेटवर्क क्षमता घटने को माना जा रहा है।

इक्सिगो के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष दीवाली सप्ताह यानी 19 से 25 अक्टूबर के दौरान यात्रा के लिए मुंबई-पटना मार्ग पर औसत इकॉनमी क्लास का हवाई किराया 14,540 रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष दीवाली सप्ताह (30 अक्टूबर से 5 नवंबर) के बीच यह 9,584 रुपये दर्ज किया गया था। किराये में यह वृद्धि 52 प्रतिशत बैठती है। इसी तरह बेंगलूरु-लखनऊ मार्ग पर इस वर्ष औसत किराया 9,899 रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 6,720 रुपये था, जो 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह किराया स्तर 50-60 दिन पहले खरीदे गए टिकटों के लिए हैं।

इस वर्ष दीवाली 20 अक्टूबर को है, जबकि पिछले वर्ष यह 31 अक्टूबर को थी। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, ‘इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण प्रमुख महानगरों के लिए अग्रिम हवाई किराया पिछले साल की तुलना में औसतन 20-25 प्रतिशत अधिक है। यात्री त्योहारों पर घर जाने के लिए समय पर बुकिंग कराने की कोशिश कर रहे हैं। अक्टूबर के लिए अग्रिम उड़ान बुकिंग पहले ही पिछले साल के स्तर को पार कर चुकी है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु और चेन्नई में सालाना हिसाब से 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

इस दीवाली पर उड़ानों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम हो सकती है। विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के अनुसार भारतीय विमानन कंपनियों का इस वर्ष अक्टूबर में प्रति सप्ताह 22,709 घरेलू उड़ानें संचालित करने का कार्यक्रम है, जो एक साल पहले के 23,437 से कम है। यह उड़ान संचालन में 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में उड़ानों में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सेवाओं में कटौती करने वाली एयर इंडिया 26 बोइंग 787-8, 13 बोइंग 777-300ईआर और 27 एयरबस ए320नियो को कवर करने वाले 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रेट्रोफिटिंग कार्यक्रम से गुजर रही है। इस कारण इस एयरलाइन की क्षमता बुरी तरह बाधित हुई है और उसे कुछ मार्गों पर कटौती करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सीरियम के अनुसार देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इस वर्ष अक्टूबर में प्रति सप्ताह 13,628 घरेलू उड़ानें संचालित करेगी। उसकी यह उड़ान क्षमता पिछले साल अक्टूबर की तुलना में सिर्फ 1.4 प्रतिशत अधिक है।

First Published - September 4, 2025 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट