डिजिटल धोखाधड़ी रोकथाम पर केंद्रित अग्रणी रिस्क इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ब्यूरो ने फंडिंग के सीरीज बी दौर में 3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह रकम सोरेनसन कैपिटल के नेतृत्व में जुटाई गई जिसमें पेपाल वेंचर्स ने भी भागीदारी की। मौजूदा निवेशकों कॉमर्स वेंचर्स, जीएमओ वेंचर पार्टनर्स, विलेज ग्लोबल, कुओना कैपिटल और एक्सवाईजेड वेंचर्स सहित मौजूदा निवेशकों का समर्थन बरकरार है।
बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने की योजना के साथ ब्यूरो इस जुटाई गई रकम का उपयोग अपने योजनाओं के पोर्टफोलियो को बढ़ाने और कर्मचारियों की नियुक्ति में करेगी। इस रकम से कंपनी अपनी योजना तैयार करने वाली टीम बढ़ाएगी। धोखाधड़ी के खिलाफ इस मुहिम में वैश्विक वित्तीय परिवेश को मजबूत करने के लिए वह अपनी भौगोलिक पहुंच का भी विस्तार करेगी।
ब्यूरो के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी रंजन आर रेड्डी ने कहा, ‘जैसे-जैसे साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं, ब्यूरो इस डिजिटल अपराध के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है। सोरेनसन कैपिटल और पेपाल वेंचर्स का यह निवेश धोखाधड़ी रोकथाम के प्रति हमारे नजरिये को दर्शाता है और दुनिया भर में कारोबारों एवं उपभोक्ताओं की सुरक्षा के हमारे मिशन को मजबूत करता है।’