facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

पैसेंजर्स कृपया ध्यान दें! Air India और IndiGo ने कई उड़ानें रद्द कीं, जम्मू-लेह से अमृतसर तक का रूट प्रभावित

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर जांच लें।

Last Updated- May 13, 2025 | 11:35 AM IST
Air passenger
Representative Image

उत्तर भारत के कई शहरों के लिए मंगलवार (13 मई) की फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो ने ये फैसला हालिया घटनाक्रमों और सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़े तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नागरिक उड्डयन पर रोक लगी थी, जिसे अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।

किन शहरों की उड़ानें रद्द की गईं?

  • एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए दोतरफा उड़ानों को स्थगित किया है।
  • इंडिगो ने जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और राजकोट के लिए सेवाएं रद्द की हैं।

इंडिगो ने क्या कहा?

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा, “हालिया हालात को देखते हुए यह कदम यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। हमें खेद है कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हमारी टीम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर अपडेट की जानकारी समय पर दी जाएगी।”

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर जांच लें। किसी भी सहायता के लिए कंपनी की कस्टमर सर्विस से संपर्क किया जा सकता है।

अमृतसर में सोमवार शाम को एहतियातन ब्लैकआउट अलर्ट के चलते दिल्ली से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटना पड़ा। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में दी गई है।

वहीं, एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि “हालात को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मंगलवार, 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द की जा रही हैं।” एयरलाइन ने आगे कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर जानकारी साझा करते रहेंगे।”

इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द होने के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की

दिल्ली एयरपोर्ट ने मंगलवार (13 मई) को इंडिगो और एयर इंडिया द्वारा कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द किए जाने के बीच यात्रियों के लिए 5-प्वाइंट एडवाइजरी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही अपडेट लें और किसी भी तरह की जानकारी को बिना पुष्टी के न फैलाएं।

क्या कहा गया है एडवाइजरी में?

  1. अपडेट लेते रहें: यात्री अपनी संबंधित एयरलाइनों से लगातार उड़ानों की जानकारी लेते रहें।
  2. सामान नियमों का पालन करें: हैंड बैगेज और चेक-इन लगेज के नियमों का सख्ती से पालन करें।
  3. समय से पहुंचे एयरपोर्ट: सुरक्षा जांच में संभावित देरी को देखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
  4. स्टाफ से सहयोग करें: एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें ताकि यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।
  5. फ्लाइट स्टेटस जांचें: अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से चेक करते रहें।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से यह भी कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी असत्यापित जानकारी को सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर न फैलाएं।

 सरकार ने फिर शुरू की 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें

 भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव में कमी आने के बाद केंद्र सरकार ने 32 एयरपोर्ट्स पर फिर से नागरिक उड़ानों की मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ये एयरपोर्ट्स उत्तर और पश्चिम भारत में स्थित हैं, जिन्हें हाल ही में बढ़ते तनाव के चलते 15 मई तक बंद कर दिया गया था।

किन रूट्स पर शुरू हुईं उड़ानें?

इंडिगो एयरलाइन ने सोमवार से दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-अमृतसर रूट्स पर अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं। वहीं, एयर इंडिया और इसकी कम-खर्च वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर और भुज जैसे शहरों के लिए उड़ानों को दोबारा शुरू करना शुरू कर दिया है।

स्पाइसजेट भी तैयारी में

स्पाइसजेट ने भी जानकारी दी है कि वह इन प्रभावित एयरपोर्ट्स से उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही है।
यह कदम उस समय उठाया गया है जब दोनों देशों के बीच सैन्य स्थिति में नरमी देखी गई है और हालात सामान्य हो रहे हैं।

First Published - May 13, 2025 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट