facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

सेवा क्षेत्र के विस्तार से निजी क्षेत्र को लाभ, कंपनियां बढ़ा सकती हैं नियुक्तियां

भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में संयुक्त मासिक बदलाव का आकलन करने वाले एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित डेटा के मुताबिक पीएमआई फरवरी मे बढ़कर 60.6 हो गया।

Last Updated- February 21, 2025 | 10:50 PM IST
IT companies

सेवा गतिविधियों में तेजी से विस्तार के कारण निजी क्षेत्र का आउटपुट फरवरी तक के छह माह के दौरान सबसे तेजी से बढ़ा। एचएसबीसी के फ्लैश पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के शुक्रवार को जारी सर्वे के मुताबिक कुल बिक्री के अंतिम आंकड़ों से मजबूत वृद्धि का संकेत मिलता है। इसने कंपनियों को अपनी क्षमता के ज्यादा इस्तेमाल और नियुक्तियां बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में संयुक्त मासिक बदलाव का आकलन करने वाले एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित डेटा के मुताबिक पीएमआई फरवरी मे बढ़कर 60.6 हो गया जबकि इसके जनवरी के अंतिम आंकड़े 57.7 थे। यह लगातार 43वें महीने 50 से अधिक है। इस सूचकांक में 50 से ज्यादा स्तर वृद्धि को दिखाता है।   

सर्वे के मुताबिक, ‘यह दर दीर्घावधि औसत वृद्धि की दर से कहीं अधिक थी। विनिर्माताओं की तुलना में सेवा प्रदाताओं ने तेजी से वृद्धि दर्ज की थी और यह एक वर्ष के दौरान सबसे मजबूत वृद्धि थी।’ 

विनिर्माण क्षेत्र में फ्लैश पीएमआई नए ऑर्डर, उत्पादन, रोजगार, आपूर्ति किए जाने वाले सामान और इन्वेंटरी के स्तर का समग्र आकलन होता है। इससे संकेत मिल रहा है कि विनिर्माण पीएमआई के ज्यादा घटक जनवरी में ढलान की ओर रहे।  

 सर्वे के मुताबिक, ‘फैक्टरी ऑर्डर तेजी से बढ़े, हालांकि जनवरी की तुलना में इसकी गति धीमी रही। यह सुस्ती आमतौर पर प्रतिस्पर्धी दबाव के कारण थी। दूसरी तरफ, सेवा प्रदाताओं ने अगस्त 2024 के बाद से नए बिजनेस में तेजी से इजाफे का स्वागत किया। समग्र स्तर पर वृद्धि दर छह माह के उच्च स्तर पर रही।’

निर्यात के मोर्चे पर भारत के निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में वस्तु एवं सेवा मुहैया करा रही कंपनियों की वैश्विक मांग के कारण स्थिति बेहतर हुई। समग्र रूप से देखा जाए तो नए निर्यात ऑर्डर सात महीनों में सबसे तेजी से बढ़े। 

First Published - February 21, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट