facebookmetapixel
2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोनIPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेटसोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्ससिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेम

समुचित सड़क अवसंरचना, कुशल कार्यबल लॉजिस्टिक उद्योग के लिए प्रमुख चुनौतियां: विशेषज्ञ

उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण लॉजिस्टिक की मांग बढ़ रही है।

Last Updated- October 26, 2024 | 2:50 PM IST
Logistics
Representative Image

उचित सड़क अवसंरचना का अभाव, गोदाम के लिए भूमि की उपलब्धता और कुशल कार्यबल की कमी, लॉजिस्टिक उद्योग के सामने आने वाली कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं। विशेषज्ञों ने यह बात कही है।

उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण लॉजिस्टिक की मांग बढ़ रही है, इसलिए भंडारण के लिए महानगरों और उसके आसपास भूमि की उपलब्धता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत में भंडारण क्षेत्र अत्यधिक विखंडित है, जिसमें कई छोटी और असंगठित कंपनियां हैं, जिससे अकुशलता, मानकीकरण की कमी और सीमित मापनीयता होती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सह-समूह प्रमुख (कॉरपोरेट रेटिंग) श्रीकुमार कृष्णमूर्ति ने कहा कि उचित सड़क अवसंरचना की कमी और भीड़भाड़ के कारण आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता पर असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कुछ बाधाएं प्रतिस्पर्धी दबावों, मुद्रास्फीति के माहौल और अपेक्षाकृत स्थिर डीजल कीमतों के बीच माल ढुलाई दरों में वृद्धि करने की राह में कठिनाइयां हैं। बुकमाईकार्गो के संस्थापक जे डी यादव ने कहा कि लॉजिस्टिक उद्योग बढ़ती लागत, कुशल श्रमिकों की कमी, विनियामक दबाव और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों की समस्या का सामना कर रहा है। ये चुनौतियां लॉजिस्टिक कंपनियों को प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने के लिए लागत प्रबंधन, कार्यबल और प्रौद्योगिकी निवेश को संतुलित करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए लॉजिस्टिक उद्योग के प्रदर्शन पर सूद ने कहा कि हमारे आकलन के अनुसार दूसरी छमाही की संभावनाओं में पहली छमाही की तुलना में सुधार देखने को मिलेगा।

ऑनलाइन रिटेल में उछाल, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान ने अंतिम छोर तक आपूर्ति बुनियादी ढांचे को काफी बढ़ावा दिया है। यादव ने कहा कि बढ़ती श्रम लागतों का मुकाबला करने और दक्षता में सुधार करने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी अपनाने (स्वचालन, एआई, आईओटी) में वृद्धि होगी।

First Published - October 26, 2024 | 2:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट