facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

MSMEs से सरकारी खरीदी में 43% की गिरावट

केंद्र सरकार ने न्यूनतम सालाना खरीद की नीति में संशोधन कर एमएसई से अनिवार्य रूप से खरीद की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी। इस क्रम में यह कानून भी बनाया गया है

Last Updated- December 31, 2024 | 10:32 PM IST
Automobile Industry stock Pricol

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) की वित्त वर्ष 24 में सूक्ष्म व लघु उद्यमों (एमएसई) से खरीद 43 फीसदी की भारी गिरावट के साथ महज 773.39 करोड़ रुपये रह गई। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण के नवीनतम संस्करण के मुताबिक 188 सीपीएसई ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,369.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

भारतीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम महासंघ (एफआईएसएमई) के महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया, ‘इसके मुख्य कारणों में से एक आम चुनाव के कारण सार्वजनिक खरीद में गिरावट होना है। बजट जुलाई में ही पेश किया जा सका। इसका परिणाम यह हुआ कि छह महीने का नुकसान हो गया।’

वित्त वर्ष 24 में कुल खरीदारी 5,30,151.48 करोड़ रुपये थी और इसमें से एससी/एसटी उद्यमियों के स्वामित्व वाले एमएसई से खरीदारी बढ़कर 1,689.59 करोड़ रुपये हुई थी जबकि इन उद्यमियों से वित्त वर्ष 23 में 1,616.01 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी। इसके अलावा महिलाओं के स्वामित्व वाली एमएसई से खरीदारी वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 3,252.66 करोड़ रुपये हो गई थी, जबकि वित्त वर्ष 23 में 2,403.46 करोड़ रुपये थी। भारत सरकार ने वर्ष 2012 में एमएसई की सार्वजनिक खरीद नीति अधिसूचित की थी।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय को 1 अप्रैल, 2012 से इस नीति को लागू करने का दायित्व सौंपा गया था। इस नीति का लक्ष्य एमएसई के उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग कर उन्हें बढ़ावा देना व बेहतर बनाना है। केंद्र सरकार ने न्यूनतम सालाना खरीद की नीति में संशोधन कर एमएसई से अनिवार्य रूप से खरीद की सीमा 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी। इस क्रम में यह कानून भी बनाया गया है कि इस 25 फीसदी में से महिलाओं के स्वामित्व वाले एमएसई से न्यूनतम 3 फीसदी और एससी/एसटी के स्वामित्व वाले एमएसई से न्यूनतम 4 फीसदी खरीदारी अनिवार्य रूप से की जाए।

कारोबार में लेनदेन की लागत घटाने के लिए एमएसई को मदद दी जाती है। इस क्रम में एमएसई को निविदा के सेट नि:शुल्क मुहैया करवाए जाते हैं और उन्हें बयाना राशि अदा करने से भी छूट दी गई है। ये संशोधन 1 अप्रैल, 2019 से लागू किए गए थे।

इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया, ‘सरकार के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की एमएसई से खरीदारी को बढ़ावा देने की नीति के जबरदस्त परिणाम सामने आए हैं। लेकिन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के प्रबंधन में खरीदारी को लेकर सोच बदलने की जरूरत है। उन्हें एमएसई को प्रोत्साहन व दंडित करने की नीति के बजाये देश के निर्माण में एमएसई की भूमिका को सही मायने में समझना होगा।’

First Published - December 31, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट