facebookmetapixel
Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

इंडसइंड इंटरनैशनल ​होल्डिंग्स जुटाएगी 1.5 अरब डॉलर

वित्त वर्ष 2023 में इंडसइंड बैंक का शद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 46 फीसदी बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- July 03, 2023 | 11:19 PM IST
IndusInd Bank's profit up 58 percent

इंडसइंड बैंक की प्रवर्तक इंडसइंड इंटरनैशनल हो​ल्डिंग्स ने 1.5 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इस पैसे से इंडसइंड इंटरनैशनल (आईआईएचएल) निजी क्षेत्र के बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करेगी। इसके साथ ही दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही रिलायंस कैपिटल के अ​धिग्रहण में भी इस पैसे का उपयोग किया जाएगा। रिलायंस कैपिटल के ज्यादातर ऋणदाताओं ने हिंदुजा समूह की कंपनी की पेशकश के पक्ष में मतदान किया है।

इंडसइंड इंटरनैशनल
हो​ल्डिंग्स ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं एवं बीमा क्षेत्र में अपने भारतीय कारोबार के विस्तार के लिए रणनीतिक निर्णय किया है। यह रणनीतिक निर्णय भारत तथा अन्य देशों में बैंक, वित्तीय सेवा तथा बीमा क्षेत्र में आईआईएचएल के कारोबार के विस्तार का अवसर प्रदान करेगा।

आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा ने कहा कि आईआईएचएल पर पूंजी का दबाव नहीं है और उसे पैसे जुटाने में कोई समस्या नहीं आएगी। इंडसइंड बैंक के प्रवर्तक भारतीय रिजर्व बैंक के उचित और उपयुक्त मानदंड के मूल्यांकन के आधार पर बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने चरणद्ध तरीके से पूंजी जुटाने का निर्णय किया है ताकि जब पूंजी निवेश की जरूरत होगी, पैसे जुटाए जा सकते हैं।

वित्त वर्ष 2023 में इंडसइंड बैंक का शद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 46 फीसदी बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 के अंत तक बैंक का ऋण आवंटन सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये और जमाएं 15 फीसदी बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023 के अंत तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.86 फीसदी रहा। रिलायंस कैपिटल के अ​धिग्रहण का जिक्र करते हुए आईआईएचएल ने कहा कि कंपनी के प्रशासक ने हस्ताक्षरित आशय पत्र जारी किया है।

दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल के दूसरे दौर की नीलामी में आईआईएचएल अकेली बोलदाता थी और उसने 9,650 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। रिलायंस कैपिटल बीमा, ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन और ब्रोकिंग आदि कारोबार से जुड़ी है।

वै​श्विक सॉवरिन/निजी इ​क्विटी फंडों ने आईआईएचएल के वृद्धि गाथा में भागीदारी करने की दिलचस्पी दिखा है। कंपनी अगले साल सूचीबद्ध हो सकती है। आईआईएचएल ने हाल ही में बहामास के एक बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी का अ​धिग्रहण किया है।

इसे मॉरीशस में भी बैंकिंग लाइसेंस की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। इससे कंपनी को नया बैंक शुरू करने या अ​धिग्रहण करने का अवसर मिला है। आईआईएचएल परिसंप​​त्ति प्रबंधन और वेल्थ प्रबंधन कारोबार के अ​धिग्रहण की प्रक्रिया में है ताकि उसकी बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में अच्छी मौजूदगी हो सके।

First Published - July 3, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट