facebookmetapixel
Q2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजीVodafone Idea को बड़ी राहत! SC ने केंद्र को दी AGR मामले की समीक्षा करने की छूट; शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

IndiGo Q4 Results: मार्च तिमाही में कंपनी को ₹3,067.5 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 100% डिविडेंड का ऐलान

Q4 में कंपनी की परिचालन आय 24 फीसदी बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 17,825.3 करोड़ रुपये थी। हालांकि, यह राशि 22,500 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही।

Last Updated- May 21, 2025 | 6:01 PM IST
IndiGo
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो को संचालित करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने 21 मई को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 3,067.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह इंडिगो की लगातार दूसरी तिमाही है, जिसमें कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,894.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। विश्लेषकों की उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए इंडिगो ने 2,330 करोड़ से 2,432 करोड़ रुपये के अनुमानित मुनाफे को पार किया। भारत में बढ़ती घरेलू यात्रा मांग ने कंपनी की इस शानदार उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई।

कंपनी की परिचालन आय 24 फीसदी बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 17,825.3 करोड़ रुपये थी। हालांकि, यह राशि 22,500 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ी कम रही। इंडिगो की प्रति किलोमीटर आय 2.4 फीसदी बढ़कर 5.32 रुपये हो गई। यात्री सीटों का उपयोग, यानी लोड फैक्टर, 1.1 फीसदी अंक सुधरकर 87.4 फीसदी रहा। इस तिमाही में इंडिगो ने 2.77 करोड़ यात्रियों को ढोया और 64.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की। पिछले साल कंपनी ने 2.36 करोड़ यात्रियों को ढोया था और उसकी बाजार हिस्सेदारी 60.3 फीसदी थी।

Also Read: घाटे में डूबी Tata Teleservices को टाटा संस दे सकती है आर्थिक मदद, कंपनी पर ₹19,256 करोड़ का है AGR बकाया

तगड़ा प्रदर्शन, डिविडेंड का ऐलान

इंडिगो का EBITDAR (ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन और किराए से पहले की कमाई) 6,948.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 4,412.3 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। इसका मार्जिन 24.8 फीसदी से बढ़कर 31.4 फीसदी हो गया। यात्री टिकटों से आय 25.4 फीसदी बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये और अन्य सहायक सेवाओं से आय 25.2 फीसदी बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये (100%) का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, जिसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा।

हालांकि, ईंधन लागत में बढ़ोतरी ने कंपनी के परिचालन को प्रभावित किया। प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर आय (RASK) 5.26 रुपये रही, जबकि प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत (CASK) 4.51 रुपये थी। कंपनी का कुल कर्ज 30.3 फीसदी बढ़कर 66,809.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन नकदी भंडार 38.7 फीसदी बढ़कर 48,170.5 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 33,153.1 करोड़ रुपये की मुफ्त नकदी शामिल है। इंडिगो के बेड़े में 434 विमान थे और इसने तिमाही में अधिकतम 2,304 दैनिक उड़ानें संचालित कीं।

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी लागत नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर ध्यान देगी, विशेष रूप से यूरोपीय परिचालन शुरू करने को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 21 मई को इंडिगो के शेयर बीएसई पर 0.4 फीसदी चढ़कर 5,465.65 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 21, 2025 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट