facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

IndiGo Q1 Results: Q1 में मुनाफा 20% घटकर ₹2,176 करोड़ पर पहुंचा, आय और यात्रियों की संख्या में दिखी तेजी

इंडिगो ने जून तिमाही में 2,176 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, लेकिन लागत बढ़ने से मुनाफा सालाना आधार पर 20% गिरा।

Last Updated- July 30, 2025 | 5:39 PM IST
IndiGo
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने जून 2025 तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे बुधवार को जारी किए। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 20% कम होकर 2,176 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,729 करोड़ रुपये था। यह मुनाफा कंपनी के मालिकों को मिलने वाला हिस्सा है। वहीं, तिमाही आधार पर मुनाफा 29% घटा, जो  जनवरी-मार्च तिमाही में यह 3,067 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय में 5% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 20,496 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 19,570 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही आधार पर आय में 7% की कमी आई, क्योंकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह 22,152 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDAR (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 5,739 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1.2% कम है।

खर्च बढ़ने से मुनाफे पर पड़ा असर

कंपनी के खर्चों में इस तिमाही में 10% की बढ़ोतरी हुई और यह 19,232 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल 17,445 करोड़ रुपये थे। तिमाही आधार पर खर्च लगभग स्थिर रहे, क्योंकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह 19,928 करोड़ रुपये थे। कंपनी ने ईंधन खर्च को कम करने में कामयाबी हासिल की, जो मुख्य रूप से तेल की कीमतों में नरमी के कारण संभव हुआ। लेकिन, किराए, विमान मरम्मत और रखरखाव, और हवाई अड्डा शुल्क जैसे खर्चों में सालाना आधार पर काफी बढ़ोतरी हुई।

कंपनी की कैपेसिटी में 16.4% की बढ़ोतरी हुई और यह 4,230 करोड़ यूनिट रही। इस दौरान यात्रियों की संख्या 11.6% बढ़कर 3.10 करोड़ हो गई। हालांकि, यील्ड (प्रति यात्री आय) 5% घटकर 4.98 रुपये रही और लोड फैक्टर (सीटों का उपयोग) 2.1 अंक गिरकर 84.6% हो गया। ईंधन लागत प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर (CASK) में 21.9% की कमी आई और यह 1.38 रुपये रही, जबकि ईंधन को छोड़कर CASK में 2.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 2.93 रुपये रही।

Also Read | PNB Q1 Results: पहली तिमाही में बैंक को तगड़ा झटका, मुनाफा 49 फीसदी घटकर ₹1,675 करोड़ पर पहुंचा

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “जून तिमाही में पूरे एविएशन सेक्टर को बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिर भी, कंपनी ने 2,176.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जिसमें 11% का मुनाफा मार्जिन रहा। उन्होंने बताया कि इस तिमाही में 3.1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की, जो पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा है।”

एल्बर्स ने कहा कि कंपनी हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। आज इंडिगो के शेयर NSE पर  0.67 % की गिरावट के साथ 5,717.50 रुपये पर बंद हुए।

First Published - July 30, 2025 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट