भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पायलट और चालक दल के अन्य सदस्यों का वेतन 8 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है और अपनी एचआर नीति में भी कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने व्यस्त त्योहारी सीजन की तैयारी को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए हैं, जिसमें उसने अपनी क्षमता पूर्ववर्ती वर्ष के मुकाबले कम से कम 60 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाई है।
चालक दल के सदस्यों द्वारा अचानक छुट्टी पर चले जाने की वजह से पिछले सप्ताह इंडिगो की कई उड़ानों में विलंब हुआ था। इसके बाद ये बदलाव किए गए हैं। जुलाई के लिए एयरलाइन ने रोजाना औसत 1,550 उड़ानों का बजट तैयार किया है और उसने करीब 13 घंटे के लिए अपने विमान इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
चालक दल के सदस्यों का वेतन भारत की इस सबसे बड़ी एयरलाइन के लिए चुनौतीपूर्ण मुद्दा बन गया है, क्योंकि वे अभी संतुष्ट नहीं है, जिसकी वजह यह है कि कोविड-19 महामारी से पहले जैसा वेतन उन्हें अभी भी नहीं दिया जा रहा है।
वेतन वृद्धि के बावजूद, चालक दल के सदस्य असंतुष्ट बने हुए हैं, क्योंकि पहले के मुकाबले इंडिगो द्वारा अब ज्यादा उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।
