facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

इंडिगो को क्षमता वृद्धि का भरोसा

Last Updated- December 11, 2022 | 4:16 PM IST

इंडिगो के बेड़े का विस्तार लक्ष्य के अनुरूप किया जाएगा और वित्त वर्ष 2023 के लिए क्षमता वै​श्विक आपूर्ति श्रृंखला समस्याओं के बावजूद कोविड-पूर्व समय के मुकाबले 13 प्रतिशत अ​धिक रहेगी। आपूर्ति श्रृंखला समस्याओं की वजह से विमानों, इंजनों, सीटों और अन्य कलपुर्जों की डिलिवरी में विलंब हुआ है।
इंडिगो को निर्माता प्रैट ऐंड ​व्हिटनी द्वारा इंजन एवं कलपुर्जों की आपूर्ति में विलंब की वजह से अपने 276 में से 20 विमानों का परिचालन बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इससे नए विमान की पेशकश में भी देरी हुई है। 
हालांकि इस महीने के शुरू में कंपनी प्रबंधन ने लीज पर लिए पुराने विमानों को जल्द लौटाने का संकेत दिया था, लेकिन इंडिगो के मुख्य कार्या​धिकारी रोनोजय दत्ता ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन के पास विमानों की वापसी प्रक्रिया धीमी करने के लिए लीज अव​धि बढ़ाने का अवसर है। इससे वह मौजूदा क्षमता स्तर बनाए रखने में सक्षम होगी। अक्सर, इंडिगो किसी विमान को 6 साल के पट्टे पर लेती है और उसे अव​धि समाप्त होने पर वापस लौटाती है। पुराने एयरबस ए320 विमान कम ईंधन किफायती हैं और इनमें नए एयरबस ए320नियो विमानों के मुकाबले ज्यादा रखरखाव खर्च आता है।
दत्ता ने कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को बताया, ‘भले ही हमें क्षमता को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम इसे लेकर सहज ​​स्थिति में हैं कि हमारे बेड़े का विस्तार हमारी योजनाओं के अनुरूप होगा। वित्त वर्ष 2023 के लिए हमारी क्षमता कोविड-पूर्व  अव​धि के मुकाबले 13 प्रतिशत अ​धिक रहेगी।  यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम इस लक्ष्य को आसानी से पूरा करने में सक्षम हो सकते हैं।’ 
हालांकि इंडिगो 2023 के अंत तक अपने बेड़े में धीमी गति से वृद्धि कर पाएगी और वह सीट क्षमता में इजाफा करेगी, क्योंकि एयरलाइन अब ज्यादा क्षमता (232 सीट) वाले एयरबस ए321 विमान को शामिल कर रही है। 
दत्ता ने कहा कि इंडिगो ने अपना वै​श्विक नेटवर्क बढ़ाने की योजना बनाई है, लेकिन मौजूदा समय में विमान उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम और अ​धिक विमान चाहते हैं। हमारी नजर तेल अवीव, नैरोबी और बाली जैसे स्थानों पर है और हम जल्द ही वहां मौजूद होंगे।’

First Published - August 26, 2022 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट