facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO की तगड़ी लिस्टिंग, ₹145 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 4932 रुपये का फायदाJioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचेप्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांट

IPO के बाद पहले तिमाही नतीजों में कंपनी ने कमाया बंपर मुनाफा, शेयर पहुंचे अपर सर्किट में

कंपनी का मार्केट कैप अब ₹8,428.17 करोड़ हो गया है। अगर बीते एक साल की बात करें, तो इस स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई ₹843.8 और लो ₹495.25 रहा।

Last Updated- February 13, 2025 | 6:50 PM IST
jewellery

पीएन गाडगील ज्वेलर्स के शेयरों ने शुक्रवार को कमाल कर दिया। बीएसई पर 10% के अपर सर्किट में जाकर ये ₹621.05 पर पहुंच गए। तिमाही नतीजों में जबरदस्त बढ़त दिखाने के बाद निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। बाजार बंद होने तक पीएन गाडगील के शेयर ₹621.05 पर ट्रेड कर रहे थे, यानी पूरे 10% की बढ़त। इस दौरान, बीएसई सेंसेक्स भी थोड़ी गिरावट दिखी और 0.04% गिरकर 76138.97 पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹8,428.17 करोड़ हो गया है। अगर बीते एक साल की बात करें, तो इस स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई ₹843.8 और लो ₹495.25 रहा।

Q3FY25: मुनाफे में जबरदस्त उछाल

बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इसमें 49% का शानदार उछाल दिखा और मुनाफा बढ़कर ₹86.03 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹57.6 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल कमाई भी 23.5% बढ़कर ₹2,435.75 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹1,972.15 करोड़ थी।

ऑनलाइन और फ्रैंचाइज़ी बिजनेस में बूम

पीएन गाडगील की बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा (77%) रिटेल बिजनेस से आया, लेकिन असली धमाका ई-कॉमर्स में हुआ। ऑनलाइन कारोबार में 97.9% की तगड़ी ग्रोथ आई और यह ₹70.5 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, फ्रैंचाइज़ी बिजनेस भी 86.6% उछलकर ₹226.4 करोड़ पर पहुंच गया।

नवरात्रि में बिक्री 18% बढ़ी, जबकि दिवाली ने रिकॉर्ड तोड़ दिया – 52.7% की धांसू ग्रोथ!

नई दुकानें, नए मौके

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गाडगील का कहना है, “हर महीने रिकॉर्ड बिक्री, शानदार स्टोर ग्रोथ और बढ़ती ग्राहक दिलचस्पी हमें नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। हमने नवरात्रि में लगातार 9 दिनों तक 9 नए शोरूम खोले, जिससे कुल स्टोर 48 हो गए हैं। Q4FY25 तक इसे 53 करने की योजना है। रिटेल, ई-कॉमर्स और फ्रैंचाइज़ी सभी क्षेत्रों में ग्रोथ हमारी रणनीति को और मजबूत कर रही है।”

PNG ज्वेलर्स: 190 साल की विरासत

1832 में शुरू हुई पीएन गाडगील ज्वेलर्स आज महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड ज्वेलरी चेन है। ‘PNG’ ब्रांड अपने शानदार डिजाइन और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। कंपनी सोना, चांदी, प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी में स्पेशलिस्ट है और फिलहाल 47 स्टोर महाराष्ट्र और गोवा में और 1 स्टोर अमेरिका में चला रही है।

कंपनी पिछले साल सितंबर में अपने IPO को लेकर आई थी और पब्लिक ऑफर के बाद ये उनका पहला तिमाही रिजल्ट है। आईपीओ में कंपनी का इश्यू प्राइस 525.05 रुपये था।

First Published - February 13, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट