facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

IKEA अपनी निवेश इकाई को लाएगी भारत, रिटेल बिजनेस का करेगी विस्तार

इस कदम से पता चलता है कि आइकिया समूह भारत को अपने प्राथमिकता वाले बाजार के रूप में देख रहा है

Last Updated- June 09, 2023 | 10:09 PM IST
IKEA to bring in funding arm, expand retail biz

स्वीडन की फर्नि​शिंग दिग्गज आइकिया (IKEA) अपनी निवेश इकाई इंगका इन्वेस्टमेंट्स को भारत आमंत्रित कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने इसकी जानकारी दी। इस कदम से पता चलता है कि आइकिया समूह भारत को अपने प्राथमिकता वाले बाजार के रूप में देख रहा है।

इंगका इन्वेस्टमेंट्स द्वारा विचार किए जा रहे निवेश में नवीकरणीय ऊर्जा, रीसाइ​क्लिंग, रियल एस्टेट तथा सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों की कंपनियों में हिस्सेदारी लेने से लेकर आइकिया की व्यापक रिटेल आवश्यकताओं के साथ तालमेल हो सकता है। समूह की इस निवेश इकाई ने अभी तक भारत में केवल एक स्टार्टअप लिवस्पेस में अल्पांश इ​क्विटी के लिए निवेश किया है।

यह इंगका के इस साल विस्तार के दूसरे चरण को अंतिम रूप देने के फैसले के अनुरूप है। कंपनी ने 2012 में देश में 10,500 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का वादा किया था।

इंगका इन्वेस्टमेंट्स के प्रबंधन में दुनिया भर में 20 अरब यूरो की वित्तीय परिसंप​त्तियां हैं। इस घटनाक्रम के साथ इंगका समूह अपने तीनों कारोबार-आइकिया रिटेल, इंगका सेंटर्स और इंगका इन्वेस्टमेंट्स को भारत लाएगा। समूह 31 देशों में 482 आइकिया स्टोर का परिचालन करता है।

इंगका समूह पहले चरण में हैदराबाद, बेंगलूरु और नवी मुंबई के साथ ही मुंबई में कुछ छोटे सिटी स्टोर खोल चुका है। इसके जरिये आइकिया पुणे, सूरत और वडोदरा में ऑर्डर की आपूर्ति कर रही है। समूह नोएडा और गुड़गांव में दो इंगका सेंटर्स (आइकिया स्टोर के आसपास शॉपिंग मॉल) में 90 करोड़ डॉलर का निवेश कर रहा है। इन सेंटरों के अगले दो साल में परिचालन में आने की उम्मीद है। समूह भारत से करीब 65 भागीदारों के जरिये उत्पादों की सोर्सिंग कर रहा है।

हालांकि ताजा निवेश कितना किया जाएगा, यह अभी तय नहीं है लेकिन घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि कंपनी चेन्नई और पुणे में स्टोर खोलने और दिल्ली जैसे बाजारों में छोटे स्टोर की संभावना तलाश रहा है।

आइकिया के सूत्रों ने कहा कि उसके भारतीय स्टोरों में 30 फीसदी उत्पाद स्थानीय हैं और कंपनी इसके निर्यात को बढ़ावा देने की भी संभावना तलाश रही है। आइकिया भारत को लकड़ी के फर्नीचर के लिए निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने पर भी विचार कर रही है, जिससे इसे देश भर में सोर्सिंग में विविधता लाने में मदद मिलेगी।

इंगका इन्वेस्टमेंट्स निवेश के लिए लचीला दृ​ष्टिकोण अपनाती है और अल्पांश हिस्सेदारी से लेकर पूर्ण अ​धिग्र​हण के लिए निवेश कर सकती है। इसने आइकिया के रिटेल कारोबार के विस्तार के लिए 25 कंपनियों में 20 करोड़ यूरो का निवेश किया हुआ है। इसने 14 देशों में विंड टरबाइन और दो देशों में 10 सौर ऊर्जा पार्क में कुल 2.5 अरब यूरो का बड़ा निवेश किया है।

इंगका इन्वेस्टमेंट्स ने पेरिस में 13 करोड़ यूरो के निवेश से प्रमुख रियल एस्टेट के अ​धिग्रहण के लिए खरीद करार पर हस्ताक्षर किए हैं। हाल ही में इसने क्लाउड आधारित वेयरहाउस प्रबंधन प्रणाली और आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र की सॉफ्टवेयर कंपनी मेड4नेक्स्ट का अ​धिग्रहण किया है।

First Published - June 9, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट