IDBI Bank Q3 FY25 results: आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बैंक का मुनाफा 31% बढ़कर ₹1,908 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,458 करोड़ था।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह 23.1% बढ़कर ₹4,228.7 करोड़ तक पहुंच गई।
बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी को भी बेहतर बनाए रखा। सकल एनपीए (Gross NPA) घटकर 3.57% पर आ गया, जो पिछले साल 3.68% था। शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी कम होकर 0.18% रह गया, जो पिछली तिमाही में 0.2% था।
एक और दिलचस्प फैसले में, बैंक के बोर्ड ने पॉन्डिचेरी इंडस्ट्रियल प्रमोशन डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PIPDIC) में अपनी पूरी 21.14% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। यह हिस्सेदारी 8.54 लाख शेयरों के बराबर है।