कंपनियां

ICICI Securities Q1 Results: ब्रोकरेज हाउस का एक फीसदी कम हुआ नेट प्रॉफिट, कमाए 271 करोड़

ICICI Securities का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2023 | 2:32 PM IST

ICICI Securities Q1 Results: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने शुक्रवार को 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ (PAT) में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने जून तिमाही (Q1F24) में 271 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

इसके मुकाबले, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 273.6 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था।

मुनाफे में गिरावट का कारण अधिक खर्च को माना जा सकता है, क्योंकि इसी तिमाही में ब्रोकिंग फर्म का कुल खर्च 33 प्रतिशत बढ़कर 570 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 795 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: Union Bank Of India Q1 Results: नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये रहा

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के साथ जून तिमाही के दौरान 2.1 लाख नए ग्राहक जुड़े, जिससे उसका कुल कस्टमर बेस 93 लाख हो गया।

पिछले महीने, ICICI Bank ने ICICI Securities को डीलिस्ट करने और डीलिस्टिंग के बाद बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

ICICI Bank द्वारा प्रमोटेड ICICI Securities देश की अग्रणी रिटेल पर आधारित इक्विटी फ्रेंचाइजी, फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर और इनवेस्टमेंट बैंक है।

यह भी पढ़ें: Ashok Leyland Q1 Results: वाहन कंपनी का बढ़ा 747 प्रतिशत नेट प्रॉफिट, उम्मीद से बेहतर रहा परफॉर्मेंस

First Published : July 21, 2023 | 2:32 PM IST