Union Bank Of India Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,236 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि फंसे कर्जों में कमी आने और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,558 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय 27,381 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 20,991 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 23,478 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 18,174 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें : HUL Q1 results: FMCG कंपनी का मुनाफा 7.3 फीसदी बढ़कर 2,554 करोड़ रुपये रहा
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर सकल अग्रिम का 7.34 प्रतिशत रह गईं जबकि साल भर पहले यह 10.22 प्रतिशत थीं।
इसी तरह शुद्ध एनपीए या फंसे कर्जों का अनुपात 3.31 प्रतिशत से घटकर 1.58 प्रतिशत रह गया। ऐसा होने से बैंक का फंसे कर्जों के लिए प्रावधान 3,653 करोड़ रुपये से घटकर 1,984 करोड़ रुपये पर आ गया।
ये भी पढ़ें : Infosys Q1 results: इन्फोसिस का लाभ बढ़ा, कंपनी ने आय का अनुमान घटाया