facebookmetapixel
बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणी

Hyundai October Sale: भारतीयों को पसंद आ रही दक्षिण कोरियोई कंपनी की गाड़ियां, 18 फीसदी बढ़ी सेल

साल 2023 के अक्टूबर महीने में हुंदै की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने 68,728 ईकाईयां बेची।

Last Updated- November 01, 2023 | 4:33 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

Hyundai October Sale: दीवाली के पहले हुंदै मोटर इंडिया की सेल में इजाफा दर्ज किया गया। साल 2023 के अक्टूबर महीने में हुंदै की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने 68,728 ईकाईयां बेची।

वहीं कंपनी के बीते साल इसी अवधि के दौरान बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो, दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री साल 2022 अक्टूबर में 58,006 इकाई थी। वहीं अक्टूबर में हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ और बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो कि अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 13,600 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंदै कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है।’’

भारत में बड़े निवेश की तैयारी में दक्षिण कोरियाई कंपनी

ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) पुणे के पास तलेगांव में जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया के 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। कंपनी के आपूर्तिकर्ता भी कारखाने के आसपास 5,000 करोड़ रुपये लगाने की तैयारी कर रहे हैं। घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- सुलझ गया सेमीकंडक्टर चिप संकट: Hyundai

जीएम इंडिया के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद निपटने के बाद ह्युंडै मोटर और उससे जुड़ी इकाइयां वाहन उत्पादन प्लांट पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती हैं। तलेगांव कारखाने में सालाना 1.30 लाख वाहन बनाए जा सकते हैं। इस साल अगस्त में ह्युंडै मोटर ने जीएम इंडिया के तलेगांव प्लांट की जमीन, इमारत, कुछ मशीनरी और विनिर्माण उपकरणों की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ह्युंडै की योजना 2025 तक इस कारखाने से उत्पादन शुरू करने की है।

ये भी पढे़ं- Hyundai और वेंडर तलेगांव प्लांट में लगाएंगे 10,000 करोड़ रुपये

ह्युंडै मोटर इंडिया ने अगस्त में कहा था, ‘तलेगांव प्लांट का अ​धिग्रहण कुछ खास शर्तें पूरी होने और नियामक एवं हितधारकों से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।’ सूत्रों ने कहा कि वाहन उत्पादन कारखाना और कलपुर्जा आपूर्तिकर्ताओं की इकाइयां चालू होने पर करीब 4,500 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

जीएम इंडिया और ह्युंडै मोटर इंडिया तथा श्रमिकों के बीच बातचीत में शामिल एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने कहा कोरियाई वाहन दिग्गज 5,000 करोड़ रुपये और उसके आपूर्तिकर्ता भी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।

 

First Published - November 1, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट