facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

सुलझ गया सेमीकंडक्टर चिप संकट: Hyundai

फिलहाल कंपनी भारत में क्रेटा, एक्सटर और वेन्यू समेत 13 मॉडल बेचती है।

Last Updated- October 04, 2023 | 10:05 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी ह्युंडै के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी का मसला कमोबेश सुलझ गया है, जिससे इस दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी को डीलरों के पास स्टॉक दोगुना करने और ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करने में सहायता मिली है।

इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि भारत में ह्युंडै के मॉडलों के सभी वेरिएंट में अब मानक खूबी सुविधा के रूप में छह एयरबैग होंगे।

गर्ग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जिन वेरिएंट में अब तक छह एयरबैग नहीं थे, उनकी कीमतें इस फैसले से लगभग 1.5 फीसदी तक बढ़ जाएंगी।

फिलहाल कंपनी भारत में क्रेटा, एक्सटर और वेन्यू समेत 13 मॉडल बेचती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में कंपनी के केवल 18 प्रतिशत मॉडलों में मानक के रूप में छह एयरबैग थे।

ह्युंडै के डीलर अब लगभग 20 से 25 दिनों तक की बिक्री वाला स्टॉक रखते हैं, जो सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान उनके पास मौजूद आठ से 10 दिनों के स्टॉक की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।

उन्होंने कहा कि वह स्थिति बीत चुकी है। त्योहारी सीजन में प्रवेश करते समय 20 से 25 दिनों के लिए वाहन बिक्री का स्टॉक काफी अच्छा स्तर है। ग्राहक को समय पर कार मिल सकेगी।

First Published - October 4, 2023 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट