ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु में अक्षय ऊर्जा के दो संयंत्र लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने साल 2025 तक अपने सभी विनिर्माण कार्यों में 100 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा पर निर्भरता का लक्ष्य तय किया है। यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है।
ह्युंडै ने फोर्थ पार्टनर एनर्जी लिमिटेड (एफपीईएल) के साथ बिजली खरीद और शेयरधारक अनुबंध किया है। वर्तमान में कंपनी अपनी ऊर्जा जरूरतों का 63 प्रतिशत हिस्सा (जून 2024 तक) अक्षय स्रोतों के उपयोग से कर रही है। उसका लक्ष्य देश के अधिकांश वाहन विनिर्माताओं से आगे निकलकर 100 प्रतिशत का स्तर हासिल करना है।
ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य विनिर्माण अधिकारी गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन ने कहा, ‘यह साझेदारी ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड के सफर में महत्वपूर्ण पड़ाव है और पर्यावरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। एफपीईएल के साथ हमारा सहयोग हमें साल 2025 तक आरई100 बेंचमार्क हासिल करने में मदद करेगा।’
इस साझेदारी के तहत ह्युंडै तमिलनाडु में इन अक्षय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना पर 38 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ये संयंत्र इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए गठित विशेष कंपनी के साथ समूह के निजी उपयोग के रूप में काम करेंगे। परियोजना में ह्युंडै के पास 26 प्रतिशत और फोर्थ पार्टनर के पास 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी। यह दीर्घकालिक समझौता ह्युंडै को 25 साल के लिए अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने कहा, ‘पवन और सौर ऊर्जा की क्षमता का इस्तेमाल करके हम न केवल अपना कार्बन उत्सर्जन कम कर रहे हैं, बल्कि ‘मानवता की प्रगति’ के अपने वैश्विक दृष्टिकोण पर भी खरे उतर रहे हैं। हमारा मानना है कि यह रणनीतिक सहयोग अन्य उद्योगों को अक्षय ऊर्जा अपनाने और टिकाऊ भविष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।’ आरई100 क्लाइमेट ग्रुप की वैश्विक कॉरपोरेट अक्षय ऊर्जा पहल है, जो 100 प्रतिशत अक्षय बिजली के लिए प्रतिबद्ध सैकड़ों बड़े और महत्वाकांक्षी कारोबारों को एक साथ लाती है।