हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि उसके उत्पादों की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। एचयूएल ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि एचयूएल का अपने वितरकों के साथ लंबे समय से संबंध है, जो विश्वास और हितों की पारस्परिकता पर आधारित है। हमारे वितरकों ने हमें जोरशोर के साथ इस बात से अवगत कराया है कि वे कंपनी और हमारे विश्वसनीय वितरकों के बीच दरार पैदा करने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।
शेयर बाजार में कंपनी का यह बयान बिजनेस स्टैंडर्ड की उस खबर के बाद आया है कि महाराष्ट्र के वितरक राज्य में उसके उत्पादों की आपूर्ति 1 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से बंद कर देंगे। राज्य में वितरकों ने 1 जनवरी से उत्पादों की किसान शृंखला की आपूर्ति बंद करने का फैसला किया है, जिसमें केचप और जैम शामिल हैं। अगर कंपनी इन मसलों को हल करने के लिए आगे नहीं आती है, तो इसके आठ दिन बाद ग्लो ऐंड लवली ब्रांड के तहत आने वाली एचयूएल की फेस क्रीम के उत्पादों की आपूर्ति को रोका जाएगा।
महाराष्ट्र में वितरकों ने 1 फरवरी से एचयूएल के सभी उत्पादों की बिक्री रोकने का भी फैसला किया है। महाराष्ट्र में वितरकों का यह कदम पारंपरिक और संगठित वितरकों के बीच मूल्य समानता के कारण सामने आया है। संगठित वितरकों में जियोमार्ट और मेट्रो कैश ऐंड कैरी जैसी कंपनियां शामिल हैं और उड़ान और इलास्टिक रन जैसी बी2बी कंपनियां शामिल हैं।
पारंपरिक व्यापार में खुदरा विक्रेताओं को आठ से 12 प्रतिशत के दायरे में मार्जिन की पेशकश की जाती है, जबकि बड़े बी2बी स्टोर और ऑनलाइन वितरकों द्वारा 15 से 20 प्रतिशत की पेशकश। संगठित व्यापार द्वारा अधिक मार्जिन की पेशकश के कारण खुदरा विक्रेताओं ने पारंपरिक व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाले वितरण के संगठित चैनल से स्टॉक खरीदना शुरू कर दिया।
शेयर बाजार को दी सूचना में एचयूएल ने यह भी कहा है कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि वितरक अपने निवेश पर उचित रिटर्न अर्जित करें और अपने सामान्य व्यापार में क्षमताओं को बढ़ाएं। एचयूएल ने अपनी सूचना में आगे कहा है कि सामान्य व्यापार (जीटी) हमारा सबसे बड़ा चैनल बना हुआ है और हमारे वितरक (रिडिस्ट्रिब्यूशन स्टॉकिस्ट) हमारे मूल्यवान साझेदार हैं। कंपनी ने कहा कि वह अपने सामान्य व्यापार नेटवर्क में क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने अपने ईबी2बी ऐप शिखर के जरिये ऑर्डर देने के लिए प्रौद्योगिकी तैनात करने, अपने वितरकों द्वारा सीधी पहुंच बढ़ाने के लिए समर्थन देने जैसे कई कदम उठाए हैं और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ विशेष रूप से तैयार कार्यक्रम पेश किए हैं ताकि उन्हें अपने व्यावसायिक कौशल को सुधारने तथा भविष्य के लिए तैयार होने में मदद मिल सके। एडलवाइस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये मसले (कंपनी और वितरक) पहले भी हो सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि एचयूएल तथा वितरक जल्द ही कोई समझौते कर लें।