रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.6 फीसदी बढ़ा है। एबिटा मार्जिन में गिरावट के बावजूद कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है। डव, पीयर्स, लक्मे और सर्फ एक्सल जैसे लोकप्रिय ब्रांड वाली एचयूएल ने वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,756 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस तिमाही में कंपनी की मात्रा में बिक्री 4 फीसदी बढ़ी है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचयूएल की आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी बढ़कर 16,514 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी की आय 16,076 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,608 करोड़ रुपये रह सकता है।
एचयूएल के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, ‘हम बाजार के रुझान में देख सकते हैं कि हमारी ग्रामीण वृद्धि जो शुरू में पिछड़ गई थी, अब हर तिमाही बढ़ रही है और धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि शहरी मांग ग्रामीण मांग जितनी तेजी से नहीं बढ़ रही है फिर भी हाल में इसमें वृद्धि देखी गई है खास तौर पर छोटे शहरों और कस्बों की बदौलत। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व मुनाफा 4 फीसदी घटकर 3,791 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 5.4 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़ा है।
एचयूएल के मुख्य वित्त अधिकारी और वित्त एवं आईटी के कार्यकारी निदेशक रितेश तिवारी ने कहा, ‘ जिसों के दाम में साल दर साल अलग-अलग रुझान दिख रहे हैं। हालांकि तिमाही आधार पर प्रमुख कच्चे माल के दाम में नरमी के संकेत दिखे हैं।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाया है जिसके परिणामस्वरूप एबिटा मार्जिन 22.8 फीसदी रहा। तिवारी ने आगे बताया कि इससे व्यापक आधार पर और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हुई है जिससे टर्नओवर के हिसाब से बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कंपनी उच्च विकास मांग वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को नया रूप देने पर काम कर रही है।
यूनिलीवर के मुख्य कार्याधिकारी फर्नांडो फर्नांडिस ने तिमाही नतीजों के बाद विश्लेषकों से कहा, ‘भारतीय कारोबार ने 5 फीसदी बिक्री वृद्धि के साथ अच्छा
प्रदर्शन किया, जो मुख्य रूप से मात्रात्मक बढ़त और धीरे-धीरे सुधरते बाजार में बढ़ती हिस्सेदारी की वजह से है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन रोहित जावा ने कहा कि वह यूनिलीवर के साथ अपने 37 साल के लंबे कार्यकाल के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 वर्षों में मैं एशिया के तीन बेहद अहम बाजारों का सीईओ रहा हूं। कितने लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने करियर में चीन और भारत का नेतृत्व करने का अवसर मिलता है।’ जावा ने प्रिया नायर को अपना कार्यभार सौंपा, जो शुक्रवार को भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक में पहली महिला एमडी और सीईओ का जिम्मा संभालेंगी।