facebookmetapixel
चीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेट

HUL Q1 results: HUL का नेट मुनाफा 2.2% बढ़कर 2610 करोड़ रुपये हुआ, आय में 1.4% की बढ़ोतरी

HUL Q1 results: कंपनी की कुल आय में भी 1.4% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो अब 15,707 करोड़ रुपये हो गई है।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:56 PM IST
HUL Q1FY25 Results

भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने जून तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जून तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 2,610 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 2.2% अधिक है। वहीं, कंपनी की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी की कुल आय में भी 1.4% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो अब 15,707 करोड़ रुपये हो गई है। लक्स साबुन बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि उसने कच्चे माल की कीमतों में कमी होने के फायदे ग्राहकों को देने के लिए अपने उत्पादों की कीमतें कम की हैं।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जानकारों का अनुमान था कि HUL की इस तिमाही में आय 15,586.9 करोड़ रुपये और नेट मुनाफा 2,601 करोड़ रुपये होगा। लेकिन कंपनी ने इन दोनों ही आंकड़ों को पार कर लिया। HUL के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित जावा ने कहा कि कंपनी ने तेजी से बढ़ने वाले उत्पादों पर ध्यान दिया और गांवों में बाज़ार की स्थिति सुधरने लगी है। यही वजह है कि कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

कंपनी का मुनाफा (ब्याज, मूल्यह्रास और टैक्स से पहले) भी 4% बढ़कर 3,999 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 3.3% और मुनाफा 2% बढ़ा है।

कंपनी का मुनाफा मार्जिन (EBITDA मार्जिन) पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 20 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 23.8% हो गया है। कंपनी का सकल मुनाफा मार्जिन 170 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है और उसने अपने ब्रांडों पर विज्ञापन और प्रचार पर खर्च 90 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है।

HUL ने कहा कि वह कीमतों में सुधार और उत्पादन लागत कम करने के उपायों से अपना सकल मुनाफा बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। साथ ही कंपनी अपने ब्रांडों और भविष्य की क्षमताओं पर निवेश बढ़ा रही है।

रोहित जावा ने कहा कि कंपनी बिक्री बढ़ाने, ब्रांडों पर निवेश करने और अपने कारोबार को भविष्य के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी को भारतीय उपभोक्ता सामान बाज़ार की लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है। अपने मजबूत ब्रांडों और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ, HUL मौके का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है। कंपनी अपने कारोबार को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

First Published - July 23, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट