facebookmetapixel
A Goldilocks 2026: क्या सुधार विकास की रफ्तार और नरम महंगाई का संतुलन बनाए रख पाएंगे?रूफटॉप सोलर का सपना और हकीकत: रात की बिजली का खर्च आखिर कौन उठाएगा?व्यापार संभावनाएं: ताजा आंकड़े नीति-निर्माताओं का ध्यान नहीं भटकाने चाहिएमिजुहो फाइनैंशियल समूह का बड़ा दांव: अवेंडस कैपिटल में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की तैयारीRBI के दखल से रुपये की जोरदार वापसी, पांच दिन की गिरावट टूटी; डॉलर से 90 के नीचे फिसलाShare Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरा

एचपी-एनविडिया की साझेदारी: AI के लिए मिलेगा सुपर कंप्यूटिंग समाधान

इस समाधान में सॉफ्टवेयर सुइट होगा, जो मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और AI ऐप्लिकेशन डेवलप करने में ग्राहकों को सक्षम बनाएगा।

Last Updated- November 15, 2023 | 11:01 PM IST
Nvidia

ह्यू​लिट पैकर्ड एंटरप्राइजेज (एचपीई) ने बुधवार को AI ट्रेनिंग के लिए सुपरकंप्यूटिंग समाधान एनविडिया संग साझेदारी में मुहैया कराने की घोषणा की। जेनAI यानी जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बड़े एंटरप्राइजेज, शोध संस्थानों और सरकारी संस्थानों के लिए डिजायन किए जाएंगे ताकि प्राइवेट डेटा सेट्स का इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मॉडल्स की ट्रेनिंग व ट्यूनिंग में तेजी आ सके।

इस समाधान में सॉफ्टवेयर सुइट होगा, जो मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और AI ऐप्लिकेशन डेवलप करने में ग्राहकों को सक्षम बनाएगा। इसके बाद लिक्विड कूल्ड सुपरकंप्यूटर, एक्सीलरेटेड कंप्यूट, नेटवर्किंग, स्टोरेज और सर्विसेज भी इस पैकेज का हिस्सा होंगे।

एचपी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (AI ऐंड लैब्स) जस्टिन होटार्ड ने कहा, दुनिया की अग्रणी कंपनियां व रिसर्च सेंटर नवोन्मेष व शोध में बेहतरी के लिए AI मॉडल्स की ट्रेनिंग व ट्यूनिंग में जुटी हुई हैं, लेकिन प्रभावी तौर पर ऐसा करने के लिए उन्हें मकसद आधारित समाधान की दरकार होती है।

उन्होंने कहा, जेनरेटिव AI को सहारा देने के लिए संगठनों को लिवरेज समाधान की दरकार होती है, जो टिकाऊ हों और AI मॉडल की ट्रेनिंग को समर्थन देने के लिए सुपरकंप्यूटर का डेडिकेटेड परफॉर्मेंस व स्केल दे सके। जेनरेटिव AI के लिए यह सुपरकंप्यूटिंग समाधान अगले महीने से एचपीई के जरिये 30 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होंगे।

First Published - November 15, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट