facebookmetapixel
प्रीमियम चूका? पॉलिसी हो गई बंद! LIC के खास ऑफर से करें रिवाइव, लेट फीस में 30% तक की छूटपान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगा

‘कतर दिए पर, तो कैसे भरेंगी ऊंची उड़ान’

Last Updated- December 07, 2022 | 6:43 AM IST

देश में सस्ती हवाई सेवाओं की शुरुआत करने वाले जी. आर. गोपीनाथ का कहना है कि बजट एयरलाइंस टिकटों को महंगा कर खुद अपना ही नुकसान कर रही हैं।


उन्होंने कहा कि टिकटों को महंगा करने और उड़ानों की संख्या को घटाने से नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। गोपीनाथ ने कुछ समय पहले देश के सबसे बड़े लो कॉस्ट करियर एयर डेक्कन को विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को बेच दिया था।

गोपीनाथ ने एक साक्षात्कार के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘एलसीसी मॉडल को अपनाना घाटे का सौदा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इस समय देश में जितनी एलसीसी हैं, वे इस बात को नहीं समझ पा रही हैं कि बाजार में किस तरीके से डटे रहा जा सकता है।

गोपीनाथ ने कहा कि एलसीसी अपने नुकसान की भरपाई के लिए टिकटों के दाम बढ़ा रही हैं। या फिर वे अपनी उड़ानों को सीमित करने में जुटी हुई हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि इस तरीके से वे अपने घाटे को कम कर लेंगी। लेकिन, शायद ही उन्हें समझ में आ रहा हो कि वे नुकसान नहीं बल्कि कारोबार समेट रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वे एक दूसरे की बाजार हिस्सेदारी को ही कम कर रही हैं।

गोपीनाथ ने इसे विमान कंपनियों की अदूरदर्शिता बताया और कहा कि अगर विमान कंपनियां सही मायने में नुकसान से उबरना चाहती हैं और मुनाफे में लौटना चाहती हैं तो उन्हें अपने बाजार के विस्तार के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से एलसीसी अपने किराए बढ़ा रही हैं, उससे इनके और फुल स्केल एयरलाइंस के किराए लगभग बराबर लगने लगे हैं। इससे कहीं से भी उनका भला होता नहीं दिख रहा है।

गोपीनाथ ने कहा कि जब एलसीसी और फुलस्केल एयरलाइंसों का किराया एक समान होगा तो कोई एलसीसी का टिकट आखिर क्यों लेगा? गोपीनाथ का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विमान ईंधन की कीमतों में खासी बढ़ोतरी की वजह से अधिकांश एलसीसी कंपनियां टिकटों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

First Published - June 19, 2008 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट