facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

होटल, हवाई किराये पर चढ़ा होली का रंग; सफर करने वाले ज्यादा खर्च के लिए रहें तैयार

भारतीय विमानन कंपनियों का हरेक पांच में से एक विमान जमीन पर खड़ा है, जबकि मांग जबरदस्त दिख रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

Last Updated- February 20, 2024 | 11:57 PM IST
travel

होली नजदीक आते ही होटल और हवाई किराये आसमान छूने लगे हैं। इसलिए अगर आप होली सप्ताह के दौरान यात्रा करना चाहते हैं तो अधिक खर्च करने के लिए तैयार रहें। इस साल प्रमुख मार्गों पर हवाई किराये में पिछले साल के मुकाबले 196 फीसदी तक की वृद्धि दिख सकती है। भारतीय विमानन कंपनियों का हरेक पांच में से एक विमान जमीन पर खड़ा है, जबकि मांग जबरदस्त दिख रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

भारतीय विमानन कंपनियां मार्च में हर सप्ताह 21,299 उड़ानों का संचालन करने वाली हैं जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले महज 0.5 फीसदी अधिक है। इस साल होली 25 मार्च को है, जबकि पिछले साल 8 मार्च को थी।

यात्रा वेबसाइट इग्जिगो के आंकड़ों के अनुसार, इस साल होली सप्ताह (19 से 25 मार्च) के दौरान दिल्ली-गोवा मार्ग पर औसत हवाई किराया 16,362 रुपये है। यह पिछले साल होली सप्ताह (2 से 8 मार्च) के मुकाबले 196.1 फीसदी अधिक है।

इस साल होली सप्ताह के दौरान मुंबई-लखनऊ मार्ग पर औसत हवाई किराया 6,441 रुपये है जो एक साल पहले के होली सप्ताह के मुकाबले 27.5 फीसदी अधिक है।

विमानन परामर्श फर्म कापा इंडिया ने नवंबर में कहा था कि आपूर्ति श्रृंखला की समस्याएं बरकरार रहने के कारण मार्च के अंत तक भारतीय विमानन कंपनियों के कुल 789 विमान में से करीब 200 विमान जमीन पर खड़े रह सकते हैं। नवंबर में 161 से 166 विमानों का परिचालन नहीं हो रहा था। कापा ने कहा, ‘आपूर्ति श्रृंखला की गंभीर समस्याओं के कारण उम्मीद से अधिक विमान जमीन पर खड़े होंगे। वास्तव में इसमें सुधार होना चाहिए था लेकिन स्थिति काफी खराब हो गई है।’

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने इस महीने के आरंभ में घोषणा की थी कि उसने प्रैट ऐंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन में समस्याओं के कारण करीब 75 विमानों का परिचालन रोक दिया है। इस विमानन कंपनी के बेड़े में 31 दिसंबर तक 358 विमान थे।

होटलों की मांग में तेजी

इस साल सोमवार को पड़ने वाला रंगों का त्योहार गणतंत्र दिवस के बाद इस साल का दूसरा लंबा सप्ताहांत है। ऐसे में लोग इस अवसर पर छोटी दूरी की यात्राओं की योजना बना सकते हैं।

यात्रा की सह-संस्थापक एवं सीओओ (कॉरपोरेट यात्रा) और प्रमुख (उद्योग संबंध) सबीना चोपड़ा ने कहा, ‘होली का लंबा सप्ताहांत अभी भी एक महीना दूर है। मगर हमारा मानना है कि पूछताछ और बुकिंग में 30 से 35 फीसदी की शानदार वृद्धि हो सकती है। हालांकि यात्रा की तारीख नजदीक आने के साथ ही वास्तविक तस्वीर साफ होगी।’

First Published - February 20, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट