facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

होटल, हवाई किराये पर चढ़ा होली का रंग; सफर करने वाले ज्यादा खर्च के लिए रहें तैयार

भारतीय विमानन कंपनियों का हरेक पांच में से एक विमान जमीन पर खड़ा है, जबकि मांग जबरदस्त दिख रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

Last Updated- February 20, 2024 | 11:57 PM IST
travel

होली नजदीक आते ही होटल और हवाई किराये आसमान छूने लगे हैं। इसलिए अगर आप होली सप्ताह के दौरान यात्रा करना चाहते हैं तो अधिक खर्च करने के लिए तैयार रहें। इस साल प्रमुख मार्गों पर हवाई किराये में पिछले साल के मुकाबले 196 फीसदी तक की वृद्धि दिख सकती है। भारतीय विमानन कंपनियों का हरेक पांच में से एक विमान जमीन पर खड़ा है, जबकि मांग जबरदस्त दिख रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

भारतीय विमानन कंपनियां मार्च में हर सप्ताह 21,299 उड़ानों का संचालन करने वाली हैं जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले महज 0.5 फीसदी अधिक है। इस साल होली 25 मार्च को है, जबकि पिछले साल 8 मार्च को थी।

यात्रा वेबसाइट इग्जिगो के आंकड़ों के अनुसार, इस साल होली सप्ताह (19 से 25 मार्च) के दौरान दिल्ली-गोवा मार्ग पर औसत हवाई किराया 16,362 रुपये है। यह पिछले साल होली सप्ताह (2 से 8 मार्च) के मुकाबले 196.1 फीसदी अधिक है।

इस साल होली सप्ताह के दौरान मुंबई-लखनऊ मार्ग पर औसत हवाई किराया 6,441 रुपये है जो एक साल पहले के होली सप्ताह के मुकाबले 27.5 फीसदी अधिक है।

विमानन परामर्श फर्म कापा इंडिया ने नवंबर में कहा था कि आपूर्ति श्रृंखला की समस्याएं बरकरार रहने के कारण मार्च के अंत तक भारतीय विमानन कंपनियों के कुल 789 विमान में से करीब 200 विमान जमीन पर खड़े रह सकते हैं। नवंबर में 161 से 166 विमानों का परिचालन नहीं हो रहा था। कापा ने कहा, ‘आपूर्ति श्रृंखला की गंभीर समस्याओं के कारण उम्मीद से अधिक विमान जमीन पर खड़े होंगे। वास्तव में इसमें सुधार होना चाहिए था लेकिन स्थिति काफी खराब हो गई है।’

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने इस महीने के आरंभ में घोषणा की थी कि उसने प्रैट ऐंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन में समस्याओं के कारण करीब 75 विमानों का परिचालन रोक दिया है। इस विमानन कंपनी के बेड़े में 31 दिसंबर तक 358 विमान थे।

होटलों की मांग में तेजी

इस साल सोमवार को पड़ने वाला रंगों का त्योहार गणतंत्र दिवस के बाद इस साल का दूसरा लंबा सप्ताहांत है। ऐसे में लोग इस अवसर पर छोटी दूरी की यात्राओं की योजना बना सकते हैं।

यात्रा की सह-संस्थापक एवं सीओओ (कॉरपोरेट यात्रा) और प्रमुख (उद्योग संबंध) सबीना चोपड़ा ने कहा, ‘होली का लंबा सप्ताहांत अभी भी एक महीना दूर है। मगर हमारा मानना है कि पूछताछ और बुकिंग में 30 से 35 फीसदी की शानदार वृद्धि हो सकती है। हालांकि यात्रा की तारीख नजदीक आने के साथ ही वास्तविक तस्वीर साफ होगी।’

First Published - February 20, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट