facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Hindustan Zinc Q4FY24 Results: जस्ते की कम कीमत से हिंदुस्तान जिंक के लाभ पर चोट

Hindustan Zinc Q4FY24 Results: वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 22 फीसदी घटा

Last Updated- April 19, 2024 | 10:45 PM IST
जस्ते की कम कीमत से हिंदुस्तान जिंक के लाभ पर चोट, Hindustan Zinc Q4FY24 results: Net profit dips 21% to Rs 2,038 crore

Hindustan Zinc Q4FY24 Results: जस्ते व सीसे का उत्पादन करने वाली हिंदुस्तान जिंक का मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22 फीसदी घट गया। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जस्ते की कम कीमत से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ।

अपने कारोबारों को अलग-अलग इकाइयों में बांटने के कंपनी के प्रस्ताव पर प्रबंधन ने कहा कि यह सरकार की तरफ से मौजूदा तिमाही (जून 2024) में अपने ओएफएस पर आगे बढ़ने के सरकार के फैसले पर टिका है।

तिमाही के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ एक साल पहले की समान अवधि के 2,583 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 2,038 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की शुद्ध बिक्री इस अवधि में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी घटकर 7,285 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, लागत में कमी से हमें मुनाफे में कमी को थामने में मदद मिली क्योंकि लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने काफी असर डाला है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी की उत्पादन लागत पिछले तीन साल में सबसे कम यानी 1.117 डॉलर प्रति टन। क्रमिक आधार पर कंपनी का कर पश्चात लाभ 0.5 फीसदी पर स्थिर रहा और शुद्ध बिक्री 3 फीसदी बढ़ी।

सितंबर में कंपनी के निदेशक मंडल ने निदेशकों की एक समिति को जस्ता व सीसा, चांदी और रीसाइक्लिंग बिजनेस को अलग-अलग करने के विकल्प आदि का आकलन करने के लिए अधिकृत किया था। कंपनी के अधिकारियों ने तब अनुमान लगाया था कि इस कदम से सरकार को विनिवेश में मदद मिलेगी।

शुक्रवार को सीईओ मिश्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि सरकार मौजूदा तिमाही में ओएफएस लाएगी। यह पूछे जाने पर कि ओएफएस की अनुपस्थिति में कारोबार अलग करने के प्रस्ताव का क्या हुआ, मिश्रा ने कहा कि यह मौका गंवाने जैसा होगा क्योंकि धातु की कीमतें अभी सुनहरा मौका दे रही है। वित्त वर्ष 25 में कंपनी की योजना 27 से 32.5 करोड़ डॉलर के पूंजीगत खर्च की है, जिसके बारे में कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इसकी आंशिक फंडिंग कर्ज से हो सकती है।

कंपनी को उम्मीद है कि खनन वाली धातु व रिफाइंड धातु का उत्पादन वित्त वर्ष 25 में इससे एक साल पहले के मुकाबले ज्यादा होगा, जिसकी वजह पिछले साल चालू हुई सभी अहम परियोजनाएं और क्षमता का बेहतर इस्तेमाल है। वित्त वर्ष 24 में रिफाइंड धातु का उत्पादन (चांदी) 746 टन रहा, जो 5 फीसदी ज्यादा रहा। यह उत्पादन कंपनी का अब तक का सर्वोच्च उत्पादन है और कंपनी को चांदी के मामले में तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक उत्पादक बनाता है। रिफाइंड जस्ते व सीसे का उत्पादन 1,033 किलो टन रहा।

First Published - April 19, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट